Gavaskar ने क्यों कहा, सेलेक्टर्स को फैशन शो से मॉडल चुनने चाहिए

स्पोर्ट्सGavaskar ने क्यों कहा, सेलेक्टर्स को फैशन शो से मॉडल चुनने चाहिए

Date:

घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान की लगातार अनदेखी पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति पर बहुत बड़ा वार किया है. गावस्कर ने कहा कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी अगर टीम में सिर्फ स्लिम और ट्रिम लड़के चाहती है तो उसे मॉडल चुनने चाहिए। बता दें कि सरफ़राज़ खान की बॉडी फैटी है लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी में फैटनेस आड़े नहीं आती यह उनके बल्ले से निकल रहे लगातार सैकड़े बता रहे हैं।

सरफ़राज़ खान को नज़रअंदाज़ करने पर जताई नाराज़गी

बता दें कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज़ खान को नज़रअंदाज़ किये जाने पर फैंस काफी नाराज़ हैं और उनके हर शतक के बाद चयनकर्ताओं के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. कई पूर्व खिलाड़ी भी सरफ़राज़ खान को न चुने जाने पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस कड़ी में नया नाम सुनील गावस्कर का भी जुड़ गया है. गावस्कर ने सेलेक्टर्स को एक कटाक्ष भरा सुझाव दिया है, गावस्कर ने कहा अगर चयनकर्ता स्लिम ट्रिम लड़के चाहते हैं तो उन्हें मॉडल चुनने चाहिए। गावस्कर ने कहा कि सरफ़राज़ लगातार शतक बना रहा है इसका मतलब वो फिट है और जब वो फिट है तो उसे प्रदर्शन के बाद भी मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है.

आकार पर नहीं रन और विकेट पर जाने की सलाह

गावस्कर ने सेलेक्टर्स को सलाह देते हुए कहा कि वो फैशन शो में जाकर कुछ मॉडलों का चुनाव करें और फिर उन्हें गेंद और बल्ला पकड़ाकर टीम में शामिल कर लें. गावस्कर ने चयनकर्ताओं से कहा आप आकार नहीं रन और विकेट देखिये। सरफ़राज़ इन दिनों गज़ब की फॉर्म में हैं उन्हें उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्हें मौका मिलेगा लेकिन जब दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित टीम में उनका नाम शामिल नहीं किया गया तो उनको बहुत निराशा हुई, हालाँकि सरफ़राज़ को अब भी उम्मीद है कि शेष दो मैचों में उनका नाम शामिल हो सकता है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बजट ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये जगह!

लाइफस्टाइल डेस्क। मार्च का महीना चल रहा है, ऐसे...

Karnataka election: क्या अल्लाह बहरे हैं, भाजपा विधायक की विवादित टिप्पणी

कर्नाटक विधानसभा की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच कर्नाटक में...

Supreme Court का केंद्र सरकार को झटका, ‘वन रैंक वन पेंशन’ का शीघ्र भुगतान के आदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ा...

Umesh Pal murder case में शामिल शूटर का फूफा पुलिस मुठभेड़ में घायल

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद गैंग...