depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Exclusive : भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर है रोहित शर्मा

स्पोर्ट्सExclusive : भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर है रोहित शर्मा

Date:


Exclusive : भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर है रोहित शर्मा

अमित बिश्‍नोई

भारतीय क्रिकेट की जब चर्चा होगी तो कई बड़े नाम लिए जाएंगे. सचिन, गावस्कर, कपिल देव, विराट इसका हिस्सा होंगे. हालांकि एक और खिलाड़ी इसका दावेदार है जिसने 13 साल की कड़ी लगन से खुद को स्थापित किया है. भले ही कुछ लोग इससे सहमत न हों लेकिन क्रिकेट से जुड़ा एक तबका रोहित शर्मा को विराट कोहली से भी बड़ा खिलाड़ी मानता है. काफी हद तक ये सही भी है, क्योंकि भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए रोहित ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है और हाल ही में खेल रत्न के लिए उनके नाम की घोषणा इसी का उदाहरण है.

कंसिस्टेंट प्रदर्शन करना सीख
2007 में जब रोहित ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी तो वो बेहद लापरवाह खिलाड़ी माने जाते थे. एक अच्छी पारी के बाद दूसरी अच्छी पारी के लिए उन्हें लंबा समय लगता था, लेकिन समय के साथ इस खिलाड़ी ने कंसिस्टेंट प्रदशन करना सीख लिया.

क्यों हैं रोहित खास
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बहुत शानदार नहीं रहा है, लेकिन वनडे और टी-20 में उनका कोई जोड़ नहीं. यही कारण है कि सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली के बाद वह ऐसे चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्हें खेल रत्न से नवाजा जाएगा. उनको यह सम्मान इसलिए मिल रहा है क्योंकि उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था.

अनुशासित खिलाड़ी

वह अपने अनुशासन भरे खेल की वजह से एक विश्व कप में सर्वाधिक पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले इकलौते बल्लेबाज बने थे. श्रीलंका के खिलाफ 103 रन की पारी खेलकर उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के एक विश्व कप में चार शतकों के रिकॉर्ड को धराशायी किया था. उस मैच के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि बल्लेबाजी में अनुशासन भी होना चाहिए और यह मैंने अपने अतीत से सीखा है.

बदल गयी मानसिकता
उन्होंने कहा था कि जो बीत गया वह बीत गया, क्रिकेट में हर दिन नया होता है. मैं हर दिन की शुरुआत नए दिन के रूप में करना चाहता हूं. मैं यह सोचकर उतरता हूं कि मैंने कोई वनडे मैच नहीं खेला है या टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं जड़ा है. मैं इसी मानसिकता के साथ उतरना चाहता हूं और मैं खुद से भी यही कहता रहता हूं.

धीमी शुरुआत, विस्फोटक अंजाम

रोहित की बल्लेबाजी की खासियत है कि वह शुरुआत धीमी करते हैं. वह एक रन और दो रन के जरिये खुद को जमाते हैं और अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा खूंखार हो जाते हैं. इसके बाद उनके पुल शॉट और हुक शॉट को किसी भी गेंदबाज के लिए रोकना मुश्किल हो जाता है. वह पहले खुद को वार्मअप करते हैं और फिर धड़धड़ करके कठिन रास्ते पर निकल पड़ते हैं.

शॉट चयन शानदार
रोहित कहते हैं कि क्रीज पर उतरने के बाद शॉट का चयन महत्वपूर्ण हो जाता है. मैं खुद को बार-बार बताता हूं कि इस पिच पर मैं किस तरह के शॉट खेल सकता हूं और किस तरह के गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहे हैं. मैं यह गणना करने का प्रयास करता हूं कि मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूं. अब तक इसका फायदा हुआ है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा तीन शतक जड़ने वाले रोहित जब बल्लेबाजी करते हैं तो बड़े-बड़े गेंदबाज कांपने लगते हैं.

रोशन किया नाम
राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए गठित 12 सदस्यीय चयन समिति ने बीते दिनों जिन पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरस्कार के लिए की है उनमें रोहित शर्मा और रानी रामपाल शामिल हैं. एक भारतीय क्रिकेट टीम का शेर है तो दूसरी भारतीय हॉकी टीम की कप्तान. दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर देश का नाम रोशन किया है. रोहित चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, वहीं रानी रामपाल यह सम्मान हासिल करने वाली पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बनेंगी.

रोहित शर्मा की उपलब्धियों पर एक नजर..

2019-20 में रोहित शर्मा ने 28 वनडे मैचों में सात शतक और छह अर्धशतक के साथ 1490 रन बनाए हैं, जबकि पांच टेस्ट मैच में तीन शतक और लगभग 93 के औसत से 556 रन बनाए हैं.

2007 में वनडे में पदार्पण करने के बाद 2010 में रोहित ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था. उन्होंने बुलावाओ में जिंबाब्वे के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी.

648 रन उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में बनाए थे. नौ मैचों में उन्होंने पांच शतक लगाए. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ओवरऑल विश्व कप में छह शतकों की बराबरी की थी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

लाहौर जेल में सरबजीत का कत्ल करने वाले माफिया डॉन की हत्या

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह...

अब्बास अंसारी के खाने की कैमरे के सामने होगी जांच

पिता मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद अब जेल...

मुझपर राम की कृपा है, भाजपा की शिकायत पर बोले इमरान मसूद

सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का कहना है...