depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Exclusive – फैंस की मौजूदगी में हो सकता है आईपीएल

स्पोर्ट्सExclusive – फैंस की मौजूदगी में हो सकता है आईपीएल

Date:


Exclusive – फैंस की मौजूदगी में हो सकता है आईपीएल

अमित बिश्‍नोई

नई दिल्ली। एशिया कप और टी20 वल्र्ड कप 2020 के रद होने के बाद आईपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता पहले ही साफ हो गया था. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने आईपीएल के आयोजन स्थल से पर्दा भी उठा दिया. पटेल ने साफ कर दिया है कि साल 2020 का आईपीएल यूएई में आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में किया जाएगा और यूएई क्रिकेट बोर्ड भी मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल की मेजबानी के लिए यूएई से आधिकारिक रूप से संपर्क नहीं किया है.

मगर फिर भी यूएई बोर्ड आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब खबर ये है कि आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में नहीं होंगे, बल्कि फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है. इसके लिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और यूएई क्रिकेट बोर्ड वहां की सरकार से जल्द एक मसौदा लेकर सरकार से बात करेगी.

Exclusive – फैंस की मौजूदगी में हो सकता है आईपीएल

यूएई है तैयार
यूएई बोर्ड के महासचिव मुबाशीर उस्मानी ने स्पोट्र्सस्टार से बात करते हुए कहा कि अप्रैल में हमने आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाते हुए बीसीसीआई को लिखा था. हमने मीडिया में ब्रजेश पटेल के बयान को सुना और हम इसका स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. एक बार आधिकारिक रूप से बीसीसीआई से सुन लें, फिर आगे के कामों में लग जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Exclusive – घाटे से बचने के लिए किसी भी हाल में आईपीएल कराने पर तुला बीसीसीआई

सरकार से करेंगे बात
स्टेडियम में फैंस के आने पर उस्मानी ने कहा कि हम अपनी सरकार को कुछ योजनाओं का प्रस्ताव देंगे और इसकी भी मंजूरी लेंगे कि टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए किस प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जहां तक प्रशंसकों का सवाल है

हम चाहते हैं कि यूएई में हमारे एशियाई प्रवासी और अमीरात के लोग भी आएं और आईपीएल देखें. वे इस तरह के बड़े इवेंट को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. हम स्टेडियम में फैंस को लाने के लिए सरकार से कुछ छूट की अनुमति देने के लिए कहेंगे.

ये भी पढ़ें: 19 सितम्बर से यूएई में होगा आईपीएल

खुल चुका है कफ्र्यू

दरअसल दुबई में कफ्र्यू हटा लिया गया है और यहां तक कि टूरिस्ट के आने की भी अनुमति है. मगर अबु धाबी और शारजहां में अभी भी प्रोटोकॉल और पाबंदियां है. दुबई में रेस्टोरेंट खुल गए हैं और सामाजिक दूरी और सुरक्षा के साथ 30 से 50 प्रतिशत लोगों के आने की अनुमति है. इसीलिए हमें उम्मीद है कि कुछ प्रशंसकों को अनुमति मिल जाएगी.

बाकी टीमों से पहले यूएई पहुंचेगी सीएसके

कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ आइपीएल आखिरकार यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में तीन बार की चैंपियन और पिछले सत्र की उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) इस टूर्नामेंट की तैयारी में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है.

सूत्रों के अनुसार टीम के कप्तान एमएस धौनी और उनके खिलाड़ी यूएई में लीग की बाकी टीमों पहले ही यहां पहुंच जाएंगे ताकि खिलाड़ी यहां के माहौल के हिसाब से अभ्यस्त हो जाएं. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक धौनी एंड कंपनी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही यूएई पहुंच जाएगी, जबकि इस लीग के बाकी सात फ्रेंचाइजियां अगस्त के तीसरे सप्ताह में पहुंचेंगी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न कहने का कंगना को नहीं कोई मलाल

देश में इन दिनों कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस...

क्या वाकई मुरादाबाद से अखिलेश ने प्रत्याशी बदला?

क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...