पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को दुनिया में बेहरीन श्रेणी में शुमार किया जाता है लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन जो कुटाई की है वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुई है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार खेल के पहले दिन 500 से ज़्यादा का स्कोर बना है, इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में 9 दिसंबर को 494 रन बने थे, यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था जो आज 112 साल बाद टूटा है.
टेस्ट में टी 20 का मज़ा
इंग्लैंड की टीम ने रावलपिंडी एस्ट के पहले दिन जो बल्लेबाज़ी की वो इन दिनों टी 20 या एकदिवसीय क्रिकेट में होती है. खेल के पहले दिन चार बल्लेबाज़ों ने सैकड़ा जड़कर एक कारनामा अंजाम दिया, इनमें से एक अभी भी क्रीज़ पर मौजूद है । पहले दिन सिर्फ 75 ओवर का खेल हुआ और इंग्लैंड ने 6.74 रन प्रति ओवर की रफ़्तार से चार विकेट खोकर 506 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। यह हालत तब है कि जब एक दिन पहले तक इंग्लैंड के पास मैच में उतरने के लिए 11 फिट खिलाडी नहीं मौजूद थे और टेस्ट मैच को आगे बढ़ाने की बात हो रही थी. लेकिन मैच समय पर ही शुरू हुआ और इंग्लैंड ने क्या ज़ोरदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहेरा किया है.
इंग्लैंड की तूफानी ओपनिंग जोड़ी
ओपनिंग जोड़ी जैक क्रोली और बेन डुकेत ने 233 रनों की साझेदारी की, वो भी तूफानी अंदाज़ में, यह साझेदारी सिर्फ 36 ओवर में आयी. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने सैकड़े बनाये। जो रुट सस्ते में आयत हुए मगर ओली पॉप और हैरी ब्रूक ने इसके बाद रनों की रफ़्तार को बरक़रार रखा, पॉप 108 रन बनाकर आउट हुए, हैरी ब्रूक 101 पर अभी भी नाबाद हैं, स्टंप्स के समय उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स 34 रन बनाकर खेल रहे हैं जो सिर्फ 16 गेंदों में बनाये गए है. पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की हालत उनके गेंदबाज़ी विश्लेषण से आसानी से लगाया जा सकता है. ज़ाहिद महमूद ने सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल किये हैं मगर उन्होंने 23 ओवरों 160 रन कुटवाये हैं. नसीम शाह और डेब्यूटांट मोहम्मद अली सैकड़ा पूरा करने से सिर्फ चार रन दूर हैं, वहीँ पहला टेस्ट खेल रहे हारिस रउफ भी 13 ओवरों में 78 रन लुटा चुके हैं.