depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

2022 का भी आईपीएल खेल सकते हैं धोनी

स्पोर्ट्स2022 का भी आईपीएल खेल सकते हैं धोनी

Date:


2022 का भी आईपीएल खेल सकते हैं धोनी

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन को लगता है कि उनके करिश्माई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 2021 और 2022 आइपीएल में फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे. धौनी पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं और 39 वर्षीय खिलाड़ी के आगामी आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. विश्वनाथन ने कहा, हमें एमएस धोनी के दोनों (2020 और 2021 आईपीएल) में हिस्सा होने की उम्मीद है और शायद इसके अगले साल 2022 में भी.

धोनी के नाम पर चिंता नहीं

उन्होंने कहा, मुझे मीडिया से ही अपडेट मिल रहा है कि वह झारखंड में इंडोर नेट में ट्रेनिंग कर रहे हैं. लेकिन हमें कप्तान के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम उनके बारे में बिलकुल चिंता नहीं करते. विश्वनाथन ने कहा, वह अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं और वह अपनी और टीम की देखभाल कर लेंगे. इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन ने जनवरी में कहा था कि धौनी को 2021 आइपीएल की नीलामी में टीम द्वारा बरकरार रखा जाएगा.

लय में आने में मुश्किल नहीं होगी : बालाजी
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच एल बालाजी ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम में कई खिलाड़ी 30 साल से ऊपर की उम्र के हैं लेकिन यह उनके लिए नुकसानदेह नहीं, बल्कि फायदेमंद ही साबित होगा. कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद आइपीएल की टीमें 13वें चरण की तैयारी में जुटी हैं. महेंद्र सिंह धौनी (39 वर्ष) आगामी आइपीएल चरण में तीन बार की विजेता सीएसके की अगुआई करने को तैयार हैं. यह पूछने पर कि क्या सीनियर खिलाडिय़ों को लय में आने में मुश्किल होगी तो बालाजी ने इससे इन्कार करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि यह इतना मुश्किल होगा क्योंकि आपने पूरी जिंदगी यह खेल खेला है. इतने साल से इस खेल को समझते हो, जो सर्वश्रेष्ठ वापसी के लिए काम आएगा. उन्होंने कहा, अनुभव निश्चित रूप से महत्वपूर्ण होगा. यह आइपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में साबित हो चुका है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाजार में मुनाफावसूली

भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांच कारोबारी सत्रों तक...

शेयर बाजार: तेज़ी में शुरू हुई हफ्ते की शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुला।...

पंत की वापसी, केएल राहुल बाहर, टी-20 विश्व कप टीम का एलान

अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेले जाने...