depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ब्रेक ने कोहली को और बेहतर एथलीट बनाया

स्पोर्ट्सब्रेक ने कोहली को और बेहतर एथलीट बनाया

Date:


ब्रेक ने कोहली को और बेहतर एथलीट बनाया

नई दिल्ली. राष्ट्रीय टीम में फिटनेस के स्तर में बदलाव के लिए जिम्मेदार शंकर बासु को लगता है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद और बेहतर एथलीट बन गए हैं. बासु ने कहा कि आरसीबी के कप्तान ने इस दौरान शारीरिक फिटनेस के उन पहलुओं पर ध्यान लगाया जिन पर काम करने की जरूरत थी.

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण कोहली पांच महीने तक मुंबई में फंस गए और नेट पर उनका अभ्यास अच्छी तरह से यूएई पहुंचकर ही हो पाया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि ब्रेक के दौरान उनके फिटनेस के स्तर पर कोई असर ना पड़े और जहां तक कौशल की बात है तो इससे उन्हेंं वापसी में मदद ही मिली. हालांकि वह नेट पर अभ्यास शुरू करने के दौरान थोड़े डरे हुए थे.

पूर्व भारतीय ट्रेनर बासु अब आरसीबी के स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग कोच हैं, उन्होंने दुबई से कहा, वह (कोहली) काफी अच्छी फिटनेस के साथ आए हैं. उनका वजन इस समय बिल्कुल सही है और उनके बल्लेबाजी के दौरान कदम भी लय में हैं जो पहले से बेहतर हैं.

भारतीय टीम के साथ 2015 से 2019 तक काम करने वाले बासु ने कहा, विराट ने इस ब्रेक का इस्तेमाल शारीरिक रूप से उन सभी चीजों पर काम करने के लिए किया जिन पर ध्यान लगाने की जरूरत थी.

बासु आरसीबी और भारतीय टीम के साथ रहने के दौरान कोहली के साथ फिटनेस पर काफी काम करते थे. बासु ने कहा कि कोहली उन चीजों पर भी काम करने में सफल रहे जिन्हेंं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को व्यस्त कार्यक्रम के कारण करने में मुश्किल होती है.

उन्होंने कहा, विराट के पास समय था कि वह अपने खाने पर ध्यान दे सकें और घर पर दौडऩे का अभ्यास भी करते रहें. लॉकडाउन के कारण उनके पास कोई विकल्प नहीं था और ट्रेडमिल पर अपनी सहनशक्ति पर काम किया जो व्यस्त कार्यक्रम के कारण संभव नहीं हो पाता.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 13 झुलसे

होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल...

बंद होंगे यूपी के मदरसे, हाईकोर्ट ने दिया ऐसा आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ एक फैसले ने उत्तर...

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...

SBI ने डेबिट कार्ड्स पर बढ़ाया एनुअल चार्ज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक...