depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बीसीसीआई की एजीएम में हो सकता है 10 टीमों के आईपीएल पर फैसला

स्पोर्ट्सबीसीसीआई की एजीएम में हो सकता है 10 टीमों के आईपीएल पर...

Date:


बीसीसीआई की एजीएम में हो सकता है 10 टीमों के आईपीएल पर फैसला

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) गुरुवार को होगी जिसमें आईपीएल को 2022 से 10 टीमों का टूर्नामेंट कराने पर फैसला लिया जा सकता है।

आईपीएल का 2020 का संस्करण सितंबर से नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ था जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। आईपीएल का 2021 का सत्र अप्रैल में शुरु होना है और यह आठ टीमों या नौ टीमों का होगा लेकिन इसका फैसला लॉजिस्टिक के आधार पर किया जाएगा।

बीसीसीआई ने दिसंबर के शुरु में अपने राज्य संघों में सूचित किया था कि एजीएम के एजेंडे में एक प्रमुख मुद्दा दो नयी आईपीएल टीमों को जोड़ना होगा। इस संदर्भ में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल तथा आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हिमांग अमीन निजी तौर पर बातचीत कर चुके हैं।

अहमदाबाद में होने वाली एजीएम में बीसीसीआई अपने राज्य संघों से इस बारे में बातचीत करेगी और इस प्रस्ताव के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को सामने रखेगी। एजीएम में 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थलों और आईसीसी को कर छूट पर भी चर्चा होगी। बीसीसीआई अपने एजेंडा पेपर में सदस्यों को बता चुकी है कि अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मोहाली, धर्मशाला, कोलकाता और मुंबई विश्व कप मैचों की मेजबानी करेंगे लेकिन अन्य सदस्य इस पर आपत्ति कर सकते हैं और मैचों की मांग कर सकते हैं।

आईपीएल का 2021 का संस्करण शुरु होने में चार महीने का समय रह गया है और यदि दो नयी टीमों को जोड़ना है तो बीसीसीआई को कई लक्ष्य हासिल करने होंगे जिसमें नयी टीमों के लिए निविदा जारी करना, शहरों की संख्या तय करना, 10 फ्रेंचाइजी के लिए मेगा नीलामी आयोजित करना और भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों के तालमेल के साथ खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली संख्या को तय करना शामिल होगा।

फिलहाल बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती 2021 का आईपीएल होगा जिसके स्थल के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। हालांकि अभी तक भारत ही पहली पसंद है लेकिन कोरोना को देखते हुए यदि बायो बबल बनाना मुश्किल होता है तो बीसीसीआई फिर से आईपीएल को यूएई ले जा सकता है।
भारत में कोरोना के मामले एक करोड़ पार कर चुके हैं जो दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे सर्वाधिक हैं। मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी 2021 के संस्करण में कोई अतिरिक्त टीम नहीं जोड़ना चाहेंगी लेकिन राज्य संघों को नौंवीं टीम के लिए कोई आपत्ति नहीं होगी।

2021 आईपीएल से पहले भी बीसीसीआई को बड़ी नीलामी आयोजित करनी होगी। आईपीएल हर तीन साल पर बड़ी नीलामी आयोजित करता है और आखिरी ऐसी नीलामी 2018 में हुई थी। यदि बीसीसीआई 2021 के संस्करण में कोई टीम नहीं जोड़ता है तो वह मिनी नीलामी आयोजित करेगा जिससे मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी और टीमों में हल्का फुल्का परिवर्तन ही होगा।

राजीव शुक्ला निर्विरोध बीसीसीआई के उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। यह पद इस वर्ष के शुरू में महिम वर्मा के इस्तीफ़ा देने से रिक्त हुआ था। इस बीच आईपीएल संचालन परिषद में बृजेश पटेल और खैरुल मजूमदार अपना स्थान बरकरार रखेंगे। उनके साथ प्रज्ञान ओझा जुड़ेंगे जो भारतीय क्रिकेट संघ (आईसीए) के प्रतिनिधि के तौर पर संचालन परिषद में शामिल होंगे। ओझा संचालन परिषद में सुरेंदर खन्ना की जगह लेंगे।

एजीएम में लोकपाल और नैतिक अधिकारी की नियुक्ति, आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि, क्रिकेट समिति, स्थायी समिति और अम्पायर समिति की नियुक्ति होगी। इसके अलावा 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर बीसीसीआई के दृष्टिकोण पर भी चर्चा होगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...

फीकी रही पंत की वापसी, पंजाब ने दिल्ली को हराया

डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली...

केजरीवाल ने गिरफ़्तारी के खिलाफ याचिका वापस ले ली

आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली...