depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ऑली रॉबिन्सन के सस्पेंशन से अश्विन दुखी

स्पोर्ट्सऑली रॉबिन्सन के सस्पेंशन से अश्विन दुखी

Date:


ऑली रॉबिन्सन के सस्पेंशन से अश्विन दुखी

नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ड्रीम डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ऑली रॉबिन्सन को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब रविवार को मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस युवा खिलाड़ी को अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड करने का काम किया। ईसीबी ने यह कदम इस खिलाड़ी की ओर से 8 साल पहले किये गये अश्लील और नस्लीय ट्वीट्स के वायरल होने के बाद उठाया है। ईसीबी ने साफ किया है कि जब तक इस खिलाड़ी पर होने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई का नतीजा सामने नहीं आ जाता तब तक यह खिलाड़ी हर तरह के प्रारूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सस्पेंड रहेंगे। इसके चलते वो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गये हैं।

वहीं रॉबिन्सन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज के बाद सस्पेंशन को लेकर आर अश्विन ने अपना पक्ष रखा है और दुख जताया है कि उन्हें इसका सामना करना पड़ रहा है।

इसको लेकर अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा,’सालों पहले रॉबिन्सन ने जो ट्वीट किये उसको लेकर उठ रही नकारात्मक भावनाओं को मैं अच्छे से समझता हूं। लेकिन दिल से मैं उनके लिये सॉरी महसूस करता हूं, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय करियर का इतना शानदार आगाज करने के बाद सस्पेंशन झेलना आसान नहीं है। यह दर्शाता है कि आने वाले समय में सोशल मीडिया पर उनका भविष्य कैसा रहने वाला है।’

गौरतलब है कि रॉबिन्सन ने साल 2012 और 2013 में एक खास समुदाय के खिलाफ नस्लीय और अश्लील ट्वीट्स किये थे, जो कि उनके डेब्यू करने के बाद सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल होने लगे। इन ट्वीट्स के वायरल होने के बाद ईसीबी ने उन पर यह सस्पेंशन लगाया है। हालांकि रॉबिन्सन ने अपने ट्वीट्स के वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने वो बयान अपनी टीनेजर उम्र में उस वक्त दिया था जब वह मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, इसको लेकर मैं आज भी शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं।

आपको बता दें कि ऑली रॉबिन्सन ने लॉर्ड्स के खिलाफ खेले गये अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी में 3 विकेट लेते हुए कुल 7 विकेट चटकाने का काम किया था। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में भी 42 रनों की अहम पारी खेली थी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

केजरीवाल की रिमांड 1अप्रैल तक बढ़ी, हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को...

बिल्डरों की मनमानी पर रेरा ने चलाया बुलडोज़र

अक्सर ये देखा गया है कि डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा...

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...