depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

23 साल के बल्लेबाज ने स्टोक्स सेना को धोया

स्पोर्ट्स23 साल के बल्लेबाज ने स्टोक्स सेना को धोया

Date:


23 साल के बल्लेबाज ने स्टोक्स सेना को धोया

साउथेम्प्टन। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पूरी तरह से ठप्‍प पड़ा है. हालांकि कुछ ही दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है. 8 जुलाई से इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज के पहले मैच में बेन स्टोक्स इंग्‍लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले सीनियर स्तर पर कभी टीम का नेतृत्व नहीं करने वाले ऑलराउंडर और विश्व कप की जीत के नायक बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त किया गया था. मगर कप्‍तान बनते ही बेन स्‍टोक्‍स की टीम पिटने लगी. दरअसल इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों की दो टीम बटलर और टीम स्‍टोक्‍स के बीच बुधवार से तीन दिवसीय वॉर्म अप मुकाबला शुरू हुआ. पहले दिन बल्‍लेबाजी करते हुए बटलर की टीम ने स्‍टोक्‍स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दिन का खेल खत्‍म समाप्‍त होने तक टीम बटलर ने पांच विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं. स्‍टोक्‍स ने 8 गेंदबाजों को आजमाया.

नए बल्‍लेबाज ने की पिटाई
स्‍टोक्‍स के गेंदबाजों को बटलर की टीम के अनकैप्‍ड बल्‍लेबाज 23 साल के जेम्‍स रॉबर्ट ने जमकर धोया. रोरी बर्न्‍स के साथ पारी का आगाज करने उतरे रॉबर्ट ने 85 रन की आक्रामक पारी खेली. उन्‍होंने अपनी इस आतिशी पारी में 8 चौके और एक छक्‍का लगाया. उनके अलावा जो डेनली ने 48 और डेन लोरेंस ने 58 रन की पारी खेली. टीम स्‍टोक्‍स के जेम्‍स एंडरसन ने 49 रन देकर 2 विकेट, क्रेग ओवरटन ने 32 रन पर दो विकेट और जैमी ओवरटन ने 25 रन एक विकेट लिए.

पहली बार कप्तान बने स्टोक्स
स्टोक्स पहली बार इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की अगुआई करेंगे. उन्होंने अब तक इंग्लैंड की तरफ से 63 टेस्ट मैचों में 4056 रन बनाने के अलावा 147 विकेट भी लिये हैं. स्टोक्स ने इसके अलावा 95 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं लेकिन उन्होंने अब तक प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए या टी20 मैचों में भी कप्तानी नहीं की है. इस तरह से वह इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे कम अनुभवी कप्तान बनेंगे.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

CA ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के साथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...