RapidX Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली हाईस्पीड रैपिड रेल का उद्धाटन करने के लिए 20 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। जहां पर पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले कार्यक्रम स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता पहुंचा गया है। इसी के साथ रैपिडएक्स रेल का ट्रायल भी आज किया गया।
जनसभा स्थल पर जांच के लिए एजेंसी पहुंची
दिल्ली मेरठ रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी 20 अक्तूबर को गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। उससे पहले जनसभा स्थल पर तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच जनसभा स्थल पर जांच के लिए एजेंसी पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले कार्यक्रम स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता पहुंचा है। जांच अभियान के दौरान टीम को नुकीली चीज और संदिग्ध वस्तु होने की आशंका है। जिस पर टीम ने कई जगह खुदाई करवाई। इसी के साथ उपकरणों से गहन जांच की गई।
रैपिडएक्स कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री साहिबाबाद से करेंगे
देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन कॉरिडोर का उद्घाटन 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से करेंगे। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद से शुरू हो जाएगा। उद्घाटन से पहले रैपिडएक्ट रेल का ट्रायल हुआ। रैपिड रेल ने 152 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड तक पहुंच गई। पीएम के उद्घाटन करने के अगले दिन से ही रेल सेवा शुरू हो जाएगी।
ट्रेन कोच के अंदर धूप और रोशनी से बचने के लिए व्हाइट बोर्ड फ्रेम
रैपिडएक्स रेल में सुविधाओं की बात करें तो ट्रेन कोच के अंदर धूप और रोशनी से बचने के लिए व्हाइट बोर्ड फ्रेम की सुविधा है। छह कोच की इस ट्रेन में प्रीमियम श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एंट्री अलग होगी। प्लेटफार्म के जिस हिस्से में यह कोच आएगा, उसके सामने यात्रियों के लिए कुर्सियां बिछी होंगी, ताकि ट्रेन का इंतजार करना पड़े तो वह आराम से बैठ सकेंगे। प्लेटफार्म के इस हिस्से में जाने के लिए टोकन या टिकट स्कैन करने से ही एंट्री गेट खुलेगा। इस लाउंज में बैठकर यात्री अपने किसी परिचित के आने का इंतजार कर सकेंगे। स्टैंडर्ड श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा नहीं होगी।