Site icon Buziness Bytes Hindi

अटकलों पर लगा विराम, अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

mayawati

राजनीतिक विश्लेषक पिछले कई दिनों से कयास लगा रहे थे कि बसपा सुप्रीमो मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होने जा रही हैं, बल्कि ये भी कहा जा रहा था कि वो इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित होंगी लेकिन आज मायावती आज उन सभी कयासों को अफवाह साबित कर दिया और एकबार फिर स्पष्ट कर दिया कि बसपा लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।

मायावती ने आज ट्वीट करके उन लोगों को बड़ा झटका दिया जो मायावती के इंडिया अलायन्स में जाने की बातें कर रहे थे और बड़े दावे के साथ कर रहे थे. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा बहुजन समाज पार्टी अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने किसी भी तरह के गठबंधन या तीसरे मोर्चे की ख़बरों को फेक न्यूज़ बताकर लोगों को मीडिया से सावधान रहने को कहा , उन्होंने मीडिया को सलाह दी कि इस तरह की शरारत भरी ख़बरें फैलाकर वो अपनी विश्वसनीयता को न खोये। मायावती ने आगे लिखा कि बसपा अकेले चुनाव में जा रही है, इस बात से विरोधियों में बेचैनी है इसीलिए आये दिन इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं लेकिन बसपा का फैसला अटल है.

पिछले कई दिनों से यूपी की राजनीतिक वीथिकाओं में ये शोर मचा था कि मायावती इंडिया गठबंधन की पीएम कैंडिडेट बनने जा रही हैं. हालाँकि जब अखिलेश यादव से इस पर सवाल पूछा गया कि तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा था कि जितने गठबंधन होने थे हो चुके, अब चुनाव में जाने का समय है. इसलिए अब और गठबंधन नहीं। मायावती पर सीधे पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने कहा था कि उनके साथ गठबंधन एक बार हो चूका है. इतना स्पष्ट जवाब आने के बावजूद मीडिया ये खबर लगातार चलाता रहा कि मायावती इंडिया गठबंधन में जा रही हैं। बहरहाल मायावती ने अब स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा।

Exit mobile version