Site icon Buziness Bytes Hindi

Mainpuri by-election: शिवपाल की गाड़ी पर फिर लगा सपा का झण्डा, प्रस्पा का हुआ विलय

mainpuri

समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव ने यादव परिवार को एकजुट कर दिया यहां तक कि शिवपाल यादव ने आज जब मैनपुरी में डिंपल यादव डेढ़ लाख मतों से आगे रही हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है. यानि समाजवादी पार्टी में अब पहले जैसे हालात हो गए. क्या यह उपचुनावों में आ रहे नतीजों का असर है.

सपा में वापस आये शिवपाल

मैनपुरी में आज अपनी पार्टी के विलय के एक प्रेस कांफ्रेंस में आधिकारिक रूप से एलान किया। इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि हमने अपनी पार्टी प्रस्पा का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है, आज से हमारी गाडी में समाजवादी पार्टी का झंडा लग गया है जैसे पहले लगा रहता था. शिवपाल ने कहा 2024 में हम सब मिलकर पूरी ताकत से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि यह उत्पीड़न के खिलाफ जनता की जीत है, जनता ने सरकार के दम्भ को हराया है , हो रहे अन्याय और प्रताड़ना का बदला लिया है. बता दें कि डिंपल यादव को शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर से भारी बहुमत मिला है.

अखिलेश ने जीत को बताया सच्ची श्रद्धांजलि

वहीँ अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. मैनपुरी उपचुनाव के दौरान अखिलेश और शिवपाल के बीच दूरियों का सिमटना पार्टी के लिए फायदेमंद रहा. प्रचार के शिवपाल यादव के जो बयान आ रहे थे उससे साफ लग रहा था कि दूरियां मिट चुकी हैं और अब यादव परिवार फिर एक जुट हो गया है. परिवार की बहू डिंपल यादव की प्रचण्ड जीत के साथ ये परिवार और मजबूत हो गया है. हालाँकि अभी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है लेकिन डिंपल की पौने दो लाख वोटरों से वो आगे हैं.

Exit mobile version