लाइफस्टाइल डेस्क। Soya Maggi Recipe – मैगी हर किसी को पसंद होती है, लोग इससे कुछ न कुछ नया बनाते ही रहते है। अगर आप भी मैगी की कोई नयी और टेस्टी रेसिपीज देख रहे है तो मसालेदार सोया मैगी ट्राई करे। ये 10 मिनट में बना सकती हैं और आप मजे से इसे खा सकते है।
मसालेदार सोया मैगी सामग्री
मैगी मसाला 2 पैकेट, बारीक कटी हुई मिक्स वेज 1 कप, तेल 2 चम्मच, सोयाबीन 1 कप, कटा हुआ 1 छोटा चम्मच हरा धनिया, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच, कटा हुआ 1 प्याज और थोड़ा पानी
मसालेदार सोया मैगी रेसिपी (Soya Maggi Recipe)
पहले सोयाबीन को भिगोकर रख दें और सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लें। अब कढ़ाही में एक चम्मच तेल गर्म कर उसमे प्याज, कटी हुई मिक्स वेज, सोयाबीन आदि डाल दें। जब सब्जियां पक जाएं तब सोयाबीन, मैगी मसाला, सोया सॉस, मिर्च आदि डाल कर थोड़ी देर पकने दे।
अब कढ़ाही में मैगी के टुकड़े करके डालें और उसे सब्जियों के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें, फिर 1 कप पानी डालकर इसे पकने के लिए छोड़ दें। बस 10 मिनट बाद आपकी ‘सोया मैगी’ तैयार हो जाएगी। (Image/Freepik)