Site icon Buziness Bytes Hindi

दिल्ली के दोहरे हत्याकांड का आरोपी सोनू मटका मेरठ में पुलिस के हाथों ढेर

sonu

दिवाली की रात दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनिल उर्फ ​​सोनू मटका को मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के संयुक्त अभियान में हुए एनकाउंटर में सोनू मटका गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसको मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक सोनू मटका नाम बदलकर मेरठ में छुपा हुआ था. जानकारी मिलने के बाद उसकी घेराबंदी की गयी. पुलिस और सोनू मटका के बीच मेरठ-बागपत रोड पर हुई मुठभेड़ में 12 राउंड की फायरिंग हुई। दिल्ली के फर्श बाजार में हुए चाचा-भतीजे हत्याकांड में वांछित सोनू मटका पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि सोनू मटका मेरठ के टीपी नगर इलाके में रह रहा है। शनिवार सुब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एसटीएफ की मदद से इलाके में सोनू को दबोचने के लिए संयुक्त अभियान चलाया, इस दौरान मुठभेड़ में उसे गोलियां लगीं, बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

बता दें कि दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में 31 अक्टूबर की रात आकाश उर्फ ​​छोटू और उसके भतीजे ऋषभ की उनके घर के सामने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब दीवाली की खुशियां मना रहे थे। इस हत्याकांड को अनिल उर्फ ​​सोनू मटका ने अंजाम दिया था। उसके साथ एक नाबालिग लड़का भी मौजूद था। घटना के समय आरोपी स्कूटर से आकाश के घर पहुंचा, उस समय वो अपने भतीजे ऋषभ के साथ घर के बाहर ही आतिशबाज़ी का आनंद ले रहे थे. सोनू मटका ने पहले आकाश के पैर छुए और फिर गोली मार दी। भतीजे ऋषभ ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसे भी गोली मार दी।

Exit mobile version