Site icon Buziness Bytes Hindi

देश में कोरोना से 24 घंटे में छह मरीजों की मौत, 78 प्रतिशत बढ़े Covid 19 के मामले

corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं। 134 दिन बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस दस हजार से अधिक हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सोमवार को इसकी जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, रविवार को देश में 1805 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

अब मरीजों के बढ़ते ही संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत हो गई है। मतलब डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी हो गया है। इसी तरह वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कुल 10 हजार 300 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। रविवार को 9,433 एक्टिव केस थे।

24 घंटे में छह लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में छह लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,837 हो गया है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे की अवधि में एक-एक की मौत हुई। केरल में दो मौतें दर्ज की गईं।

अब तक 4 करोड़ 47 लाख 05 हजार 952 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इनमें अभी 0.02 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि 98.79 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

सात दिन में बढे़ 78 प्रतिशत मामले

पिछले सात दिनों के अंदर संक्रमण के मामलों में 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते यानी 19 से 25 मार्च के बीच 8781 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। इसके पहले 12 से 18 मार्च के बीच देश में 4929 संक्रमित पाए गए थे।

Exit mobile version