पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एकबार फिर क्रिकेट की दुनिया में लौट रहे हैं। कुछ व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव से दूरी बना ली है, हालाँकि वो कांग्रेस के स्टार कैम्पेनर रहे हैं, उनके चुनावी भाषणों की कांग्रेस पार्टी को बहुत ज़रुरत है. सिद्धू का चुटीला अंदाज़ श्रोताओं को बहुत भाता है लेकिन पंजाब के पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से उनका राजनीतिक कैरियर डांवाडोल रहा है, कई बार तो उनके भाजपा में वापसी की भी ख़बरें आयी लेकिन सिद्धू ने हमेशा उन ख़बरों का खंडन किया।
नवजोत सिद्धू राजनेता बनने से पहले एक स्टार कमेंटेटर थे लेकिन राजनीतिक मसरूफियत ने उन्हें कमेंट्री से दूर कर दिया था. अब एकबार वो फिर कमेंट्री रूम की रौनक बढ़ाते हुए नज़र आएंगे। सिद्धू इसबार आईपीएल में कमेंट्री टीम का हिस्सा है। इस बात की जानकारी स्टार स्पोर्ट्स ने दी है जिसके पास आईपीएल के टीवी टेलीकास्ट राइट्स हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी है कि सिद्धू उनकी स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं. इसका मतलब है कि कमेंट्री रूम से एक बार फिर वाह गुरु की आवाज़ सुनने को मिलेगी। बता दें कि आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है.
सिद्धू के लोकसभा चुनावों से दूरी बनाने की वजह उनकी धर्मपत्नी की बीमारी है, वो कैंसर से पीड़ित हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें पटियाला लोकसभा से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में थी लेकिन सिद्धू ने अपनी पत्नी को समय देने का फैसला किया और चुनाव लड़ने में असमर्थता ज़ाहिर की. सिद्धू ने पॉलिटिक्स से पहले कमेंट्री में भी काफी नाम कमाया था लेकिन राजनीति ने एक शानदार कमेंटेटर और एंटरटेनर को क्रिकेट से दूर कर दिया था लेकिन अब एकबार फिर वो एंटरटेनमेंट कमेंट्री बॉक्स में वापस आ गया है,जो बेशक आईपीएल को और मज़ेदार बनाएगा.