depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gyanvapi Case Live Update: शिवलिंग कार्बन डेटिंग होगी या नहीं फैसला सात अक्टूबर को,आज पूरी हुई मामले की सुनवाई

उत्तर प्रदेशGyanvapi Case Live Update: शिवलिंग कार्बन डेटिंग होगी या नहीं फैसला सात...

Date:

वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं इस पर कोर्ट का फैसला अब सात अक्तूबर को आएगा। इस मामले में आज गुरुवार को सुनवाई पूरी होने के बाद आदेश के लिए जिला जज डॉ0 अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सात अक्तूबर की तारीख नियत की। सुनवाई के दौरान वादिनी राखी सिंह के अधिवक्क्ता ने कार्बन डेटिंग न कराये जाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर चार अन्य वादियों के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कार्बन डेटिंग या साइंटफिक जांच करवाकर उसकी प्राचीनता का पता लगाने की अदालत से गुहार लगाई। इस मामले में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने कार्बन डेटिंग के औचित्य पर सवाल उठाया है। उन्होंने दोहराया कि सुप्रीम कोर्ट ने बरामद कथित शिवलिंग,फव्वारे को सुरक्षित व संरक्षित रखने का आदेश दिया। 
अदालत में चार महिला वादियों की ओर से जहां सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ने वैज्ञानिक विधि, जीआरपी सर्वे के माध्यम से भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण से 16 मई को बरामद शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई और गहराई, उम्र व आसपास की एरिया की जांच कार्बन डेटिंग या जो आधुनिक तरीके है उस माध्यम से कराने की गुहार लगाई थी।

दलील दी कि सीपीसी 26 रूल 10 ए के तहत वैज्ञानिक जांच व सर्वे का आदेश अदालत दे सकती है। यह भी कहा कि हमने शिवलिंग के नीचे अरघे और आसपास जांच की मांग की। इसमें जो कार्बन डेटिंग से हो या अन्य तरीके से हम नहीं चाहेंगे कि शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ हो। जांच से पता चलेगा कि शिवलिंग कितना पुराना, लंबा, ऊंचा व गहरा है।  वहीं वादिनी अधिवक्ता मानबहादुर सिंह व अनुपम द्विवेदी ने कार्बन डेटिंग का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस जांच से शिवलिंग खंडित होने का अंदेशा है। तर्क दिया गया कि जांच के लिए शिवलिंग को हटाना पड़ेगा और मुस्लिम पक्ष फिर दोबारा स्थापित नहीं होने देगा। यह भी कहा कि हिंदू धर्म में खंडित मूर्ति की पूजा वर्जित मानी गई है। जांच आवेदन मुस्लिम पक्ष को देना चाहिए। हमारी तरफ से आवेदन देने पर अपने अस्तित्व पर सवाल खड़ा हो रहा है और इसका अब हम विरोध कर रहे है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत में 4 और रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है Apple

Apple उत्पादों के लिए तेजी से बढ़ते बाजार को...

लेबनान पर इजराइल का ज़मीनी हमला शुरू

इजराइल ने लेबनान पर जमीनी हमला शुरू कर दिया...

बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ी

पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम...

एग्जिट पोल्स: हरियाणा में कांग्रेस की लहर, J&K में भाजपा की उम्मीदों को झटका

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होते ही...