Site icon Buziness Bytes Hindi

Share Closing Bell: हरे निशान पर शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 283 अंक चढा

share bull

Share Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों और बॉन्ड यील्ड में जारी नरमी के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ है। आज दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त दर्ज हुई है।

बॉन्ड यील्ड में नरमी आई

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने से बॉन्ड यील्ड में नरमी आई है। कारोबार में BSE सेंसेक्स 283 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 97 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.71 प्रतिशत और 0.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

BSE मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 282.88 अंक यानी 0.44% फीसदी की बढ़त के साथ 64,363 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,535 की ऊंचाई पर पहुंचा और नीचे में 64,275 तक आया। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी (Nifty) में 97.35 अंकों यानी 0.51 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,230 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,276 अंकों की ऊंचाई तक गया। इसके बाद नीचे 19,210 अंकों तक पहुंच गया।

टाइटन सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए है। इनमें टाइटन, टाटा मोटर्स, JSW स्टील, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहे। सबसे अधिक मुनाफा टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.22 प्रतिशत तक चढ़े।

इन शेयरों में आज गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे हैं। सबसे अधिक नुकसान बजाज फिनसर्व के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.37 प्रतिशत तक गिर गए।

Exit mobile version