Site icon Buziness Bytes Hindi

Share market close: Sensex 311 अंक मजबूत, Nifty 98 अंकों की बढ़त के साथ बंद

shere

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण आज मंगलवार में देश के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 311 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 98 अंकों की बढ़त के साथ 17,700 के पार निकल गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 प्रतिशत मजबूत होकर 60,157.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,267.68 तक गया और नीचे में 59,919.88 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,722.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,748.75 तक गया और नीचे में 17,655.15 तक आया।

Top Gainers

आज कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। ITC, कोटक बैंक, टाटा स्टील, ICICI बैंक और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ कोटक बैंक शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4.64 प्रतिशत तक चढ़े।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। TCL, HCL टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एशियन पेट्स सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान TCL के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.78 प्रतिशत तक गिर गए।

Exit mobile version