पेरिस ओलम्पिक 26 जुलाई से शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले ही उसपर कई तरह के संकट के बादल छाये हुए हैं. आतंकी हमले की सम्भावना के साथ ही कोविड 19 का साया भी अब दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुम्भ पर मंडराने लगा है. जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई महिला वाटर पोलो टीम के पांच सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
ऑस्ट्रेलियन स्क्वाड ने कहा कि कोविड के मामले वाटर पोलो टीम तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित खिलाड़ी जब स्वस्थ महसूस करेंगे तो अभ्यास कर सकते हैं।
बुधवार को टीम की शेफ डी मिशन Anna Meares ने कहा कि हम Covid को किसी दूसरी सांस सम्बन्धी बीमारी से अलग नहीं मानते हैं, लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रोटोकॉल का भी पालन हो. इन बीमारियों से निपटना और उन्हें कम करना हर ओलंपिक खेलों का एक अभिन्न अंग है।”
प्रोटोकॉल में मास्क पहनना और प्रशिक्षण के बाहर टीम के अन्य सदस्यों से अलग रहना शामिल है। मेयर्स के अनुसार, पूरी टीम का परीक्षण किया गया है।
इस बीच, फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री फ्रेडरिक वैलेटौक्स ने यूएसए टुडे के हवाले से फ्रांसइन्फो ब्रॉडकास्टर से कहा, “बेशक, कोविड आ गया है लेकिन 2020, 2021, 2022 में जो दुनिया ने देखा ये उससे बहुत दूर है।
2021 में टोक्यो ग्रीष्मकालीन खेलों और 2022 में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के बाद पेरिस पहला ओलंपिक है, जिसे कठोर परीक्षण प्रोटोकॉल के साथ कोविड बबल में आयोजित किया गया था।