Site icon Buziness Bytes Hindi

महाकुंभ के चलते फ्री होंगे यूपी के सात टोल प्लाजा

toll plaza

यूपी के 7 टोल प्लाजा फ्री होने जा रहे हैं, आने वाले कुछ समय के लिए आपको यहां से गुजरने के लिए एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है। ये 7 टोल बूथ अलग-अलग जिलों के हैं, जिन पर रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही यूपी के 7 टोल प्लाजा पर प्रवेश फ्री करने जा रही है और यहां से गुजरने वालों से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। दरअसल यूपी सरकार जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ के मद्देनजर यह फैसला लेने जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के एलान के मुताबिक महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले सभी रास्तों पर पड़ने वाले टोल बूथ फ्री कर दिए जाएंगे। प्रयागराज में इंट्री करने वाले किसी भी टोल बूथ पर किसी भी यात्री वाहन से कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा। जानकारी के मुताबिक एनएचएआई ने इसके लिए सभी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अनुमान है कि इस साल के महाकुंभ में करोड़ों लोग आएंगे। ऐसे में टोल बूथों का फ्री होना बड़ी राहत होगी। महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा और इस दौरान यूपी के 7 टोल प्लाजा पूरी तरह फ्री रहेंगे।

इन बूथों पर टोल फ्री एंट्री 13 जनवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी तक जारी रहेगी। अगर आप इन तारीखों के अंदर प्रयागराज में प्रवेश करते हैं तो आप जिस तरफ से भी जाएंगे, आपको टोल टैक्स नहीं देना होगा। अनुमान है कि इस साल के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं।

महाकुंभ के दौरान 45 दिनों के लिए जिन टोल प्लाजा पर ये सुविधा रहेगी उनमें अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल, चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल, मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल, कानपुर रोड पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं वसूलेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए टोल फ्री कर दिया है लेकिन इस दौरान भारी वाहनों और व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा।

Exit mobile version