depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सेंसेक्स 73, निफ़्टी 22 हज़ार के पार खुला

फीचर्डसेंसेक्स 73, निफ़्टी 22 हज़ार के पार खुला

Date:

भारतीय शेयर बाज़ार आज अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर खुले, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने जहाँ पहली बार 73 हज़ार का आंकड़ा पार किया वहीँ निफ़्टी ने भी पहली बार 22 हज़ार के पार कारोबार शुरू किया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 533 अंकों की तेज़ी के साथ 73101 पर ट्रेड कर रहा था, वहीँ निफ़्टी 121 अंक ऊपर 22016 पर कारोबार कर रहा था. बीते शुक्रवार की तरह बाज़ार को आज भी आई टी सेक्टर से ज़बरदस्त सपोर्ट मिल रहा है, आई टी इंडेक्स 600 अंकों से ज़्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीँ निफ़्टी बैंक भी बाजार को बढ़ने में मदद कर रहा है. ऑटो और मेटल सेक्टर को छोड़कर आज बाकी सभी इंडेक्स इस समय हरे निशान में हैं.

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी विप्रो में 10.34 फीसदी दिख रही है, वहीँ टेक महिंद्रा में 6.59 फीसदी, एचसीएल टेक में 3.79 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 2.88 फीसदी और इंफोसिस में 2.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और एसबीआई लाइफ में नज़र आ रही है।

सबसे ज़्यादा एक्टिविटी विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में नज़र आ रही है. वैश्विक बाज़ारों की बात करें तो शुक्रवार को अमरीकी बाज़ार बढ़त में बंद हुए थे वहीँ यूरोपियन बाज़ारों में भी तेज़ी रही थी. आज एशियाई बाज़ारों में मिला जुला कारोबार चल रहा है. निक्कई, स्ट्रेट टाइम्स में तेज़ी का कारोबार हो रहा है तो वहीँ हैंगसेंग में गिरावट नज़र आ रही है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आगरा की चुनावी सभा में मायावती ने EC और EVM पर उठाया सवाल

टिकट बांटने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भी चुनावी...

रेवन्ना सेक्स स्कैंडल, किसके गले की फांस?

अमित बिश्नोईकर्नाटक का हर चुनाव विवादों के चरम पर...

स्मृति जी, शर्मा जी को हलके में मत लेना

अमित बिश्नोईअमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी...

प्रियंका ने गुजरात जाकर दिया मोदी के हमले का जवाब

राहुल गाँधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव...