Site icon Buziness Bytes Hindi

नई ऊंचाइयों के साथ सेंसेक्स के नए सप्ताह में शुरुआत

sensex

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। वैश्विक बाजारों से मिले सपोर्ट ने भारतीय बाजार को उत्साह दिया है जिसके चलते आज भी भारतीय बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स 167.23 अंक उछलकर 80,686.58 अंक पर पहुंच गया है। इसके साथ ही सेंसेक्स पहली बार 80,600 के पार पहुंच गया है। वहीं एनएसई निफ्टी 54.30 अंक की बढ़त के साथ 24,556.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। शेयरों पर नजर डालें तो आज HCLTech, Ultracemco, Maruti, TechM, TCS and Infosys में तेज़ी दिखाई दे रही है।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही। UltraTech Cement, Tata Motors, Maruti, NTPC, Mahindra & Mahindra, Tata Consultancy Services और Kotak Mahindra Bank के शेयर भी लाभ में रहे। Tata Steel, Asian Paints, Power Grid और Axis Bank के शेयरों में नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का Shanghai Composit और दक्षिण कोरिया का Kospi लाभ में रहे जबकि हांगकांग का Hang Seng नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.20 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII ) पूंजी बाजार में खरीदार बने रहे और उन्होंने 4,021.60 करोड़ रुपये के शेयर शुद्ध रूप से खरीदे।

Exit mobile version