नई दिल्ली। दुनिया की एकमात्र सर्च इंजन कंपनी गूगल में काम करने वालों के लिए बुरी खबर है। गूगल में जल्द ही कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने छंटनी के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई छटनी के लिए बड़ा कदम की प्लानिंग कर रहे हैं।
पिचाई ने बहुत जल्द छंटनी करने का संकेत दिया है। इस तरह गूगल भी अब अमेजन और मेटा जैसी अमेरिकी कंपनियों के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जनवरी 2023 में सर्च इंजन कंपनी ने लगभग 12 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए पिचाई ने कहा कि गूगल मौजूदा मौकों को लेकर पूरी तरह फोस्ड है। उन्होंने आगे कहा कि अभी काफी काम बाकी है। गूगल सीईओ ने संकेत दिया कि कंपनी पहले अहम मामलों पर ध्यान दे रही हैं
Google में छंटनी की सूचना मात्र से डरे कर्मचारी
पिचाई ने कि इसी प्लान के अनुसार कंपनी कर्मचारियों को साथ लेकर चल रही है। ऐसे में सर्च इंजन कंपनी में एक बार फिर से छंटनी का संकट पैदा हो सकता है। पहले भी कई हजार लोगों की नौकरी जा चुकी है और अब पिचाई के संकेत से इसमें और इजाफा हो सकता है। कुछ महीने पहले पिचाई ने कंपनी को 20 फीसदी ज्यादा एफिशिएंट बनाने की बात कही थी।
गूगल की लागत कम करने पर जोर
पिचाई का कहना है कि वो कंपनी में सुधार लाने के लिए काम कर रहे हैं। कंपनी जो काम कर रही है उसके पहलू पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा कंपनी खर्च कम करने पर आगे बढ़ रही है। पिचाई के मुताबिक ऐसे मामलों में प्रोग्रेस हो रही है लेकिन अभी भी कुछ काम बचा है जो पूरा करना बाकी है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जारी है काम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते क्रेज पर उन्होंने कहा कि कंपनी इस एरिया में भी आगे बढ़ रही है। ये एक ऐसा एरिया है जहां खासतौर पर काम किया जाना है। कंपनी सबसे अहम एरिया में ही लोगों से काम कराएगी।