SBI UPI सेवा: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक 26 नवंबर 2023 को कुछ समय के लिए यूपीआई UPI का उपयोग नहीं कर सकेंगे। हालांकि, आवश्यक्ता होने पर इंटरनेट बैंकिंग SBI Internet Banking, योनो ऐप YONO App और एटीएम ATM का उपयोग कर सकते हैं।
SBI UPI सेवा बंद के दौरान क्या हैं विकल्प
भारतीय स्टेट बैंक SBI ग्राहक 26 नवंबर 2023 को कुछ घंटे के लिए यूपीआई UPI का उपयोग नहीं कर सकेंगे। बैंक की तरफ से यूपीआई UPI को कुछ घंटों तक बंद किया जाएगा। क्योंकि उसकी टेक्नोलॉजी में बैंक अपग्रेडेशन कर रहा है। इसी के चलते बैंक ने ट्वीट करके सभी को इसकी सूचना पहले से दे दी है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी है।
SBI ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली है। जिसमें लिखा है कि ‘हम 26 नवंबर 2023 की रात 00.30 बजे से लेकर 3.00 बजे तक यूपीआई UPI में टेक्नोलॉजी अपग्रेड कर रहे हैं। ऐसे में इस अवधि के दौरान यूपीआई UPI के अलावा इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं, योनो योनो लाइट और एटीएम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।’