नई दिल्ली। म्युचुअल फंड उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत का मामूली इजाफा दर्ज किया है। जिसे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये मजबूत प्रवाह से मदद मिली है। वित्त वर्ष 23 में उद्योग की वृद्धि वित्त वर्ष 22 के मुकाबले काफी कम रही। जब AUM में बाजार की दमदार उछाल के दम पर 20 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई और नए निवेश दर्ज किए गए।
एमएफ फंड हाउसों में से SBI MF ने, बड़े आधार के बावजूद अपने एयूएम में उत्साहजनक वृद्धि दर्ज की। एसबीआई म्यूचुअल फंड वित्त वर्ष 2023 में 11 प्रतिशत बढ़कर 7.2 लाख करोड़ के स्तर तक पहुंच गए। ICICI Prudential और HDFC जैसे अन्य शीर्ष भागीदारों में चार से छह प्रतिशत के बीच वृद्धि देखी गई।
10,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रबंधन करने वाले फंड हाउसों में Quant MF ने अपने एयूएम में 2.9 गुना वृद्धि की अधिकतम वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 22 के 6,506 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 18,760 करोड़ रुपये हो गई। इस फंड हाउस में पिछले दो साल के दौरान असाधारण वृद्धि देखी गई है क्योंकि इसके द्वारा प्रबंधित की जाने वाली परिसंपत्तियों का मूल्य वित्त वर्ष 21 में केवल 720 करोड़ रुपये था।
SBI म्युचुअल फंड की बढ़त में इजाफा, AUM में 5 प्रतिशत की वृद्धि
Date: