सैमसंग ने भारतीय मार्केट मे अपने चाहने वाले के लिए एक नया ऑफर लॉन्च किया है। Samsung के इस लाजवाब ऑफर के अंतर्गत कंपनी के आने वाले फ्लैगशिप फोन को 2000 रुपये देकर Pre-Book किया जा सकता है, हालांकि अभी तक सैमसंग की तरफ़ से फोन के नये मॉडल नंबर की कोई जानकारी नही दी गई है। बता दें कि सैमसंग 11 अगस्त को Galaxy Z Fold 3 व Galaxy Z Flip 3 जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट मे पेश करने वाला है।
सैमसंग ने यह ऑफर ग्राहकों की सुविधा के लिए निकाला है ताकि उसके ग्राहक Pre-Booking के माध्यम से फोन पहले ही खरीद सकें। SAMSUNG के नये अपकमिंग फोन की Pre-Booking हाल ही मे 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आप के लिए ये एक बेहतरीन चांस है अगर आप SAMSUNG के अपकमिंग फ्लैगशिप को खरीदना चाहते हैं तो SAMSUNG के ONLINE स्टोर और APP के जरिए 2,000 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को और फायदा मिलेगा जिसके तहत Next Galaxy VIP पास भी मिलेगा।
Micromax ने Airfunk 1 और Airfunk 1 Pro ईयरबड्स बाजार मे उतारे
ऑफर के अंतर्गत PRE-BOOK करने वाले कस्टमरों को SmartTag भी मुफ्त में मिलेगा जिसका मूल्य 2,699 रुपये है। इसके अलावा PRE-BOOKING वाला 2,000 रुपये फोन की प्राइस भी उसी मे एडजस्ट हो जाएगी ।
Samsung Z Fold सीरीज 11 अगस्त को दर्शकों के लिए होगी उपलब्ध
11 अगस्त को SAMSUNG का गैलैक्सी अनपैक्ड Virtual इवेंट होने वाला है जिसमें Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है। कुछ ही दिनों पहले Samsung Galaxy Z Fold 3 की specifications के साथ कीमत भी लीक हुई थी। कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1,49,990 रुपये होगी। जबकी Price of Galaxy Z Flip 3 Rs. 80,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये के बीच तक रह सकती है। बताते चले कि IDC की ताजा रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट फोन शिपमेंट्स के मुताबिक Samsung पहले स्थान पर कायम है जबकि iphone निर्माता apple तीसरे नंबर पर पहुँच चुकी हैं ।