Site icon Buziness Bytes Hindi

Samsung गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक हुई लॉन्च


Samsung गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक हुई लॉन्च

सैमसंग ने भारतीय मार्केट मे अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है इसी कड़ी मे अब Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी दो नई खुबसूरत स्मार्टवॉच Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic को launch कर दिया है। इस इवेंट में ईयरबड्स व Galaxy Z Flip 3, Samsung Galaxy Z Fold 3, जैसे लाजवाब स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए हैं। Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic में खास बात यह है की इसमे प्री-लोडेड sports mode दिए गए हैं। इसके अलावा ये दोनों watch वॉटर रेसिस्टेंट है जिसके लिए इन्हे IP68 की रेटिंग भी मिली है। ये दोनों samsung की पहली स्मार्टवॉच हैं जिनमे Google और Samsung की Partnership में तैयार किया गया नया वियर ओएस है। नया ओएस One UI वॉच के साथ मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch 4 की price करीब 18,600 रुपये है। यह कीमत bluetooth वाले वेरियंट की है, जबकि LTE मॉडल का price करीब 22,300 रुपये है। Samsung Galaxy Watch 4 Classic के bluetooth वाले वेरियंट की price करीब 26,000 रुपये v LTE वाले वेरियंट की price करीब 29,700 रुपये है।

क्रिएटिव गैलीलियो ने पिछले साल अपनी शुरुआत के बाद 30 लाख डाउनलोड को पार किया

Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Watch 4 Classic की खास बात यह है की इसमे One UI Watch 3 ओएस है जो कि गूगल के नए वियर ओएस पर पूरी तरह आधारित है। Galaxy Watch 4 44mm और Galaxy Watch 4 Classic 46mm में 1.4 इंच की शानदार डिस्प्ले दी गई है। तो दूसरी तरफ़ Galaxy Watch 4 40mm व Galaxy Watch 4 Classic 42mm दोनों में 1.2 इंच की बेहतरीन एमोलेड डिस्प्ले है। दोनों वॉच की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास डीएक्स का प्रोटेक्शन उसे मजबूत बनाता है। वॉच में Exynos W920 प्रोसेसर, 1.5GB Ram और 16GB की storage है।

Tokyo Olympics: सभी भारतीय एथलिट को शाओमी Xiaomi देगी तोहफा

दोनों वॉच में सैमसंग का खास BioActive सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर और बायोइलेट्रिकल इपिडेंस एनालिसिस सेंसर (BIA) का पूरा सपोर्ट है। वॉच में फॉल डिटेक्शन और ईसीजी का भी सपोर्ट है, इसके अलावा वॉच के साथ SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप एनालिसिस भी है। हेल्थ फीचर्स भी दोनो मे बेहतरीन है। कनेक्टिविटी के लिए पूरी सुविधा दी गई है जिसके लिए 4G LTE, डुअल बैंड wifi, bluetooth v5.0, GPS/Glonass/Beidou/ Galileo साथ ही NFC का भी सपोर्ट है। बैटरी की बात करें तो Galaxy Watch 4 40mm व Galaxy Watch 4 Classic 42mm में 247mAh की दमदार बैटरी दी गई है, तो दूसरी तरफ़ Galaxy Watch 4 44mm व Galaxy Watch 4 Classic 46mm में 361mAh की धाँसू बैटरी दी गई है।

Exit mobile version