Site icon Buziness Bytes Hindi

Samsung Galaxy F62 की पहली सेल कल, डिस्काउंट पर फोन खरीदने का होगा मौका


Samsung Galaxy F62 की पहली सेल कल, डिस्काउंट पर फोन खरीदने का होगा मौका

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 22 फरवरी को है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। वही Galaxy F62 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन  लेजर ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। 

ऑफर 

Samsung Galaxy F62 को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड पर 2,500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही Yes Bank के क्रेडिट कार्ड में 7 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। फोन को 4,000 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीद पाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड डेबिड कार्ड पर 10% डिस्काउंट मिलेगा। फोन की खरीद पर 16,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। Samsung Galaxy F62 के 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। वहीं 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में आएगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। साथ ही इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। वहीं 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। जबकि फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।        

Exit mobile version