सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बहादुर बेटी का वीडियो
गोपालगंज। अपनी बीमार मां की सेवा करने के लिये मायके में रहने वाली बेटी के हौसले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैदल चलने से लाचार मां का इलाज कराने के लिये यह बेटी अपनी मां को कंधे पर लादकर तीन किलोमीटर दूर अस्पताल तक ले गयी। अपनी मां को कंधे पर लादकर पैदल जाती इस बहादुर बेटी के हौसले को हर व्यक्ति सलाम कर रहा है। वहीं बीमार और बुजुर्ग महिला के लिये एंबुलंेस उपलब्ध न कराये जाने पर बिहार की स्वास्थ सेवाओं पर सवाल खडे हो रहेे हैं।
गांव सुरवल में रहने वाली बुजुर्ग महिला बुचिया देवी की सेवा करने के लिये उनकी बेटी उमरावती देवी मायके मंे ही रहती हैं। उमरावती के पिता की मौत हो चुकी है और उनका कोई भाई भी नहीं है। बताया गया कि उमरावती देवी अपनी बीमार और बुजुर्ग मां बुचिया देवी की तबियत खराब हो जाने पर उन्हें बरौली पीएचसी ले जाना चाहती थीं। मगर उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी गयी और उमरावती देवी को कोई गाड़ी भी नहीं मिली। ऐसे में उमरावती देवी ने हौसला दिखाते हुए अपनी मां बुचिया देवी को अपने गांव सुरवल से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरौली पीएचसी तक पैदल ही पीठ पर लाद कर ले गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग बहादुर बेटी के हौसले की तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो के संबंध में गोपालगंज के सिविल सर्जन डाॅ. योगेन्द्र महतो का कहना है कि इस वीडियो की जांच करायी जायेगी। यदि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी गयी है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।