16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में पांच घंटे की सर्जरी के बाद अदाकार की हालत अब स्थिर है, हालाँकि डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी के दौरान यह बात सामने आयी कि अगर थोड़ी सी भी उंच नीच हो जाती है तो सैफ को अपनी ज़िन्दगी बिस्तर पर ही बितानी पड़ सकती थी, उनका लकवा हो सकता था। 16 जनवरी की रात एक अज्ञात लुटेरा सैफ-करीना के घर में घुसा था और संघर्ष में उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां एक्टर की सर्जरी की गयी थी. लुटेरा भागने में कामयाब हो गया था मगर उसकी तस्वीर CCTV में कैद हो गयी थी जो अब वायरल हो चुकी है.
लुटेरा अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है लेकिन उसे आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पुलिस को संदेह है कि घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह वसई-विरार की ओर जाने के लिए पहली लोकल ट्रेन पकड़ी। मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाश कर रही हैं
पुलिस हमलावर को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरा हेक्सा ब्लेड लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है, आरोपी भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल रंग का गमछा पहने हुए दिखाई दिया। पुलिस का मानना है कि सैफ अली खान के घर से भागने से पहले आरोपी ने कपड़े बदले थे। गुरुवार को जेह की होउसमेड से पूछताछ की गई। हमलावर ने उसे बंधक बनाकर 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, बिल्डिंग के गार्ड और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। उधर अपने पति पर हुए हमले के बाद करीना कपूर खान ने फैंस से अपील की है कि वह किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और पुलिस को अपना काम करने दें.