कीव। एक ओर जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा रूस द्वारा यूक्रेन के चार क्षेत्रों के विलय की निंदा कर रही थी। वहीं दूसरी ओर रूसी सेना यूक्रेनी माइकोलीव शहर पर मिसाइलों की बारिश कर रही थी। रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास तड़के ईरान निर्मित कामिकेज ड्रोन से हमले किए। कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि हमला कीव के नजदीकी क्षेत्रों में हुआ है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कोई हताहत हुआ या नहीं। बता दें कि इस सप्ताह पूरे देश में बड़े पैमाने पर हुए रूस के घातक हमलों के बाद फिर से चौथी सुबह हवाई हमले का संकेत वाले सायरन बजने लगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय उप प्रमुख किरिलो तिमोशेंको ने टेलीग्राम पर कहा कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया जा रहा है। उधर यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर लड़ाई के बीच माइकोलीव शहर में हुई गोलाबारी के चलते पांच मंजिला इमारत खंड़हर में बदल गई।
क्षेत्रीय मेयर ऑलेक्जेंडर सिएनकोविच ने बताया कि इमारत की ऊपरी दो मंजिलें हमले में पूरी तरह से नष्ट हो गईं हैं। इसके बाद शेष इमारत मलबे में तब्दील हो गई है। यूक्रेन ने रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों को फिर से अपने अधिकार में लेने के लिए जवाबी कार्रवाई की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों में रूस के अवैध कब्जे के प्रयास की निंदा की है और इन कदमों को तत्काल वापस लेने की मांग के पक्ष में मतदान किया। मतदान के माध्यम से दुनियाभर के देशों ने सात माह से जारी युद्ध और रूस की पड़ोसी देश पर कब्जे की कोशिश पर कड़ा विरोध जताया। संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों में से 143 ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। पांच देशों ने विरोध में मत दिया। भारत समेत 35 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने इाको एक यादगार दिन बताया है। ईयू के राजदूत ओलाफ स्कूग ने प्रस्ताव को सफल बताया।