depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Russia Ukraine War: रूस का दावा यूक्रेन हमले में मारे गए 53 यूक्रेनी युद्धबंदी

इंटरनेशनलRussia Ukraine War: रूस का दावा यूक्रेन हमले में मारे गए 53...

Date:

मास्को। पूर्वी यूक्रेन में रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने दावा किया है कि मैरियूपोल पर कब्जे की लड़ाई के दौरान बंधक बनाए कम से कम 53 यूक्रेनी युद्धबंदी यूक्रेन की गोलाबारी में मारे गए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि यूक्रेन की ओर से रूसी नियत्रंण वाले दोनेस्क इलाके में ओलेनिवका कस्बे की एक जेल पर रॉकेट दागे गए। जिसमें 75 यूक्रेनी युद्धबंदी घायल हुए। इससे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। इससे पहले दोनेस्क इलाके में रूस समर्थित अलगाववादी प्रवक्ता दानिल बेजसोनोव ने जेल पर रॉकेट हमले में 40 यूक्रेनी युद्धबंदियों के मारे जाने की जानकारी दी। इन दावों के संबंध में यूक्रेनी अधिकारियों की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कोनाशेंकोव ने दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने से हतोत्साहित करने के लिए हमला किया। उन्होंने कहा कि जेल पर हमले में आठ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। दोनेस्क क्षेत्र में यूक्रेनी प्रशासन ने कहा कि रूस सेना यूक्रेन के नियंत्रण वाले इलाकों में जनता को निशाना बना रही है।

Read also: World Food Crisis: खाद्य असुरक्षा पर भारत ने जताई चिंता, यूक्रेन के अनाज निर्यात सौदे का स्वागत

युद्ध तेज होने का हवाला देते हुए दोनेस्क गवर्नर पाव्लो किरिलेंकों ने लोगों को जल्दी से जल्दी इलाके को खाली करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों को आम लोगों के मारे जाने से फर्क नहीं पड़ता। वो शहरों और गांवों को निशाना बना रहे हैं। यूक्रेन में मैरियूपोल के अजोव बंदरगाह पर कब्जे के लिए भीषण लड़ाई के बीच यूक्रेनी सैनिक बंदी बनाए गए थे। वो कई महीने तक अजोवस्त्ल इस्पात कारखाने की सुरंगों में छिपे थे। उन्होंने रूस के तेज हमलों के बीच मई में खुद ही आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में इन सैनिकों को रूस की नियंत्रित जेलों में ले जाया गया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूएई के बिजनेस टाइकून को डेट कर रहीं सानिया मिर्जा!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की...

महाकुम्भ: फ़र्ज़ी बाबाओं पर बढ़ती चर्चाओं से संत समाज नाराज़

प्रयागराज महाकुंभ की जिन बातों और विशेषताओं पर चर्चा...

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन की चपेट में आये 14 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव से गुजर रही एक ट्रेन में...

चैंपियंस ट्रॉफी: सवालों के साथ टीम का एलान

अमित बिश्नोईचैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल भारतीय टीम की...