depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जीत तो रोहित सेना की ही बनती है !

आर्टिकल/इंटरव्यूजीत तो रोहित सेना की ही बनती है !

Date:

अमित बिश्नोई

वैसे तो चैपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू हुई है लेकिन इंडिया-पाकिस्तान मैच पर चर्चाएं पिछले दो तीन महीने से चल रही हैं. चूँकि दोनों देश अब सिर्फ ICC के मुकाबलों में या फिर एशिया कप में भिड़ते हैं इसलिए पूरे क्रिकेट वर्ल्ड की निगाहें इनके मैचों पर लगी होती हैं. हालाँकि मेरी नज़र में भारत के लिए यह सिर्फ एक मैच है जिसे जीतने की टीम शायद अन्य टीमों के मुकाबले ज़्यादा कोशिश करती है. कल शाम शुभमण गिल प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में आये और एक अच्छी बात कही. उनसे इस मैच की हाइप और महत्त्व के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत सटीक जवाब दिया, उन्होंने कहा कि दो टीमों के लिए अहम मैच वह होगा जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचेंगी और हमारा सारा ध्यान फाइनल में पहुँचने पर है. गिल की इस बात में उन लोगों को सारे जवाब मिल गए जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच को न जाने क्या समझते हैं. टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान एक टीम है, जैसे ग्रुप की अन्य टीमें बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड हैं. फाइनल में पहुँचने के सफर की शुरुआत बांग्लादेश पर जीत हासिल करके हो चुकी है, अब पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड को हराना है.

यहाँ पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी की एक बात का ज़िक्र करना सही होगा। नकवी से पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पूछा कि न्यूज़ीलैण्ड से पाकिस्तान टीम बुरी तरह हारी है और भारत के मुकाबले पाक्सितान की टीम काफी कमज़ोर लग रही है, ऐसे में एक और हार से पाक्सितान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी तो नक़वी ने जवाब दिया, तो क्या हुआ, हम हार भी गए और टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए तब भी हम अपनी टीम के साथ ही खड़े रहेंगे। कहने का मतलब नक़वी ने भी भारत के खिलाफ मैच को अन्य मैचों की तरह ही लिया। बेशक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मज़बूत दिखाई दे रही है, ऐसे में पाकिस्तान टीम की हार पर पाक्सितान के लोगों को हैरानी नहीं होनी चाहिए। वैसे भी पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस बात को अच्छी तरह मानते हैं और कैमरे के सामने स्वीकार भी करते हैं कि एक पाकिस्तानी होने के नाते हम यही कहेंगे कि पाकिस्तान जीतेगा लेकिन हकीकत में भारतीय टीम ही जीतती हुई लग रही है.

दरअसल भारत और पाक्सितान के मैच में हाइप शुरू से ही रही है, तब भी जब दोनों देश एक दूसरे के यहाँ जाकर श्रंखलाएं खेलते थे, हालाँकि इनकी संख्या बहुत कम होती थी, बाद में शारजाह एक ऐसा डेस्टिनेशन बना जहाँ दोनों टीमों के बीच लगभग हर साल किसी न किसी टूर्नामेंट में मुकाबला होता था. दोनों देशों के बीच हालात हमेशा तनाव में रहे और राजनीतिक मजबूरियां भी रही लेकिन क्रिकेट के रिश्ते बरकरार रहे मगर पिछले एक दशक से ज़्यादा समय से कडुवाहट ज़्यादा बढ़ी और दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते टूट गए, इधर क्रिकेट में लगातार पैसा बढ़ता गया, एक बहुत बड़ा बिजनेस बन गया, ऐसे में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता को कैश कराने की होड़ लग गयी. ICC भी उसमें शामिल हो गया और अपने हर टूर्नामेंट में उसने सुनिश्चित करना शुरू किया कि कम से कम एक मैच तो इन दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच ज़रूर कराया जाय और पैसा कमाया जाय. यही वजह रही कि पिछले काफी सालों से दोनों ही टीमें एक ग्रुप में रहती हैं. कहने का मतलब यह कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट को जंग बनाने की वजह अब सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि पैसा है, यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच मैच की चर्चा महीनों पहले शुरू हो जाती है.

खैर, अब बात आज के मैच की करें तो पाकिस्तानी फैंस के अलावा किसी से भी आप पूछियेगा तो यही कहेगा कि भारत की जीत निश्चित है, फिर भी पाक्सितान की टीम को भारत कभी हलके में नहीं लेता, रोहित सेना को भी मालूम है कि आज का मैच काफी अहम् है, इसलिए नहीं कि वह मैच पाकिस्तान के खिलाफ है, इसलिए कि रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे सेमी फाइनल के लिए हमें न्यूज़ीलैण्ड के मैच तक जाना पड़े, अंतिम चार की मुहर वह आज ही लगाना चाहेंगे, किसी भी टीम के लिए पहला मैच काफी अहम् होता है लेकिन जब फॉर्मेट इस तरह का हो तो आखरी मैच भी करो या मारो वाला बन जाता है, इसलिए टीम इंडिया आज पाकिस्तान पर जीत हासिल कर आखरी मैच में रिलैक्स होकर जाना चाहेगी। टीम की जहाँ तक बात करें तो एक विराट को छोड़कर सभी बल्लेबाज़ों के बल्ले से रन बन रहे हैं, रोहित शर्मा भी अपनी लय में आ रहे हैं, विराट पर ज़रूर एक अच्छी पारी ड्यू है, काफी लम्बे अरसे से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आयी है. इसलिए हो सकता है वह पारी आज सामने आये, वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रूप कुछ ज़्यादा ही विराट होता है, आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं, तो विराट के लिए यह “रस्मे दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है” वाली बात होगी। गेंदबाज़ों की बात करें तो सिर्फ एक बात कहना ही काफी है कि शामी ने बुमराह की कमी नहीं खेलने दी.

वहीँ अगर पाकिस्तान की बात करें तो फखर ज़मान का टूर्नामेंट से बाहर होना कोढ़ में खाज वाली बात है. बहरहाल फखर की जगह इमाम की इंट्री हुई है और वो आज का मैच खेलेंगे भी. फ़िलहाल घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से काफी रन बने हैं. विराट की तरह बाबर आज़म के बल्ले से भी कोई बड़ी पारी नहीं आयी है, पाकिस्तानी फैंस को भी उम्मीद है कि आज भारत के खिलाफ बाबर के बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी। पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि गेंदबाज़ी है. खासकर पाकिस्तान के वो गेंदबाज़ पिछले कुछ अरसे से बहुत कूटे जा रहे हैं जिनपर वह कभी बहुत नाज़ करता था लेकिन शाहीन, नसीम और रऊफ की तिकड़ी की हर टीम जमकर धुलाई कर रही है, विशेषकर डेथ ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाज़ी बेबस नज़र आती है. आज के मैच में संभावनाओं की बात करें तो किसी भी टीम को राइट ऑफ़ नहीं किया जा सकता। बेशक पाकिस्तान टीम पहले मैच में हारी है और हम जीते हैं लेकिन तमाम कमज़ोरियों के बावजूद पाकिस्तान टीम अपने अनिश्चित प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, 2017 में भी उसने एक अनिश्चित प्रदर्शन की बदौलत ही भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, इसलिए आज के मैच में मैं पाकिस्तान के 30 प्रतिशत चांस मानता हूँ, मतलब जीत तो भारत की ही बनती है. आखिर में मैं यही कहूंगा कि मैच को मैच ही रहने दो, हालाँकि ऐसा होने वाला नहीं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एक वेन्यू पर खेलने का भारत को मिल रहा है फायदा, उठने लगीं आवाज़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने चैंपियंस...

तुहिन कांता पांडे सेबी के नए प्रमुख नियुक्त

केंद्र सरकार ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांता...

भारत में आने को कहीं इसलिए तो बेताब नहीं टेस्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका पर एलन मस्क...