Site icon Buziness Bytes Hindi

नहीं रहा ‘तोल मोल के बोल’ का होस्ट ऋतुराज

rituraj

टेलीविजन की दुनिया का जाना माना नाम अभिनेता ऋतुराज सिंह का सिर्फ 59 बरस की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। एक्टर के करीबी अमित बहल ने उनकी मौत होने की पुष्टि की। ऋतुराज सिंह इन दिनों धारावाहिक अनुपमा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी ऋतुराज नजर आए थे। इस वेब सीरीज़ में उन्होंने एक आतंकी का किरदार निभाया था। सीरीज़ में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी दिखे। ऋतुराज सिंह के आकस्मिक निधन की खबर फैलते ही टेलीविजन और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। ऋतुराज के अचानक दुनिया को अलविदा कह देने से उनके दोस्त, रिश्तेदार और फैन्स सदमे में हैं।

बता दें कि 90 के दशक में एक रियल्टी गेम शो ‘तोल मोल के बोल’ से ऋतुराज का टीवी की दुनिया में पदार्पण हुआ था, एक होस्ट के रूप में उन्होंने इस शो के ज़रिये काफी नाम कमाया था. जी चैनल पर प्रसारित शो ‘बनेगी अपनी बात’ से भी उन्होंने काफी नाम कमाया था, ये शो 1993 में आया था। टीवी के अलावा ऋतुराज ने कई फिल्मों में भी काम किया, शाहरुख खान के साथ ऋतुराज ने ‘डर’ और ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

ऋतुराज ने हिटलर दीदी, शपथ, ज्योति, वॉरियर हाई, अदालत और आहट, दीया और बाती, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि धारावाहिकों में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। अनुपमा में एक रेस्टोरेंट के मालिक के किरदार में उनकी अदाकारी ने फैन्स को दीवाना बना दिया था। अभी कुछ दिन पहले ही दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की 19 बरस की उम्र में हुई मौत के सदमे से इंडस्ट्री उबार भी नहीं पायी थी उसे एक झटका और लगा है.

Exit mobile version