Site icon Buziness Bytes Hindi

IND vs BNG: रिषभ और श्रेयस ने भारत को मुश्किलों से निकाला

rishabh

रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने 159 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किलों से निकालकर 87 रनों की बढ़त दिला दी. भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाये। भारतीय टीम का यह स्कोर इन्ही दोनों बल्लेबाज़ों की बदौलत बना. इन दोनों के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज़ साकिब और ताइजुल का ढंग से सामना नहीं कर सका, एक समय भारत के चार विकेट 94 रनों पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद पंत और श्रेयस ने न सिर्फ विकेट गिरने का सिलसिला रोका बल्कि टीम के स्कोर को बांग्लादेश के स्कोर के पार भी पहुँचाया लेकिन 253 रनों पर साझेदारी टूटते ही पूरी टीम जल्द ही पवेलियन लौट गयी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 7 रन बिना विकेट गंवाए बना लिए हैं।

उम्दा रंग में दिखे रिषभ

रिषभ पंत ने ODI स्टाइल में ही बैटिंग की, वो रंग में नज़र आ रहे थे लेकिन अपने छठे शतक से सिर्फ 7 रन पहले वो मेहदी हसन मिराज की गेंद पर विकेटकीपर नुरुल हसन को कैच दे बैठे। पंत ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने एक और उम्दा पारी खेलते हुए 107 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। श्रेयस की पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

ताइजुल – साकिब ने गेंद से फिर किया कमाल

बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और कप्तान शाकिब ने एकबार फिर शानदार गेंदबाज़ी की और दोनों ही गेंदबाज़ों ने 4-4 विकेट हासिल लिए। जबकि तस्किन अहमद ने विराट कोहली को और मेहंदी हसन मिराज ऋषभ पंत का विकेट हासिल किया। इससे पहले भारत ने बिना विकेट गंवाए 19 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन कप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी रहा, राहुल केवल 10 रन बनाकर 27 के स्कोर पर आउट हो गए, पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर ताइजुल का शिकार बन गए। ताइजुल ने चेतेश्वर पुजारा को 24 रनों आउट कर अपना तीसरा शिकार बनाया वहीँ तस्कीन ने विराट को 24 के ही निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच कराया।

Exit mobile version