Site icon Buziness Bytes Hindi

रिजिजू ने प्रत्येक राज्य से एक खेल चुनने को कहा


रिजिजू ने प्रत्येक राज्य से एक खेल चुनने को कहा

नई दिल्ली. खेल मंत्री किरन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि सरकार ने ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करने की मुहिम के अंतर्गत प्रत्येक राज्य से एक-एक खेल चुनने और इसके विकास पर ध्यान लगाने को कहा है. रिजिजू ने कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र से भी ऐसा करने को कहा जाएगा. हमने राज्यों को एक खेल चुनने को लिखा है. उदाहरण के तौर अगर मणिपुर मुक्केबाजी और सेपकटकरा को चुनता है तो वह फुटबॉल या तीरंदाजी भी चुन सकता है, लेकिन उसने जो भी खेल चुना है, उस पर ध्यान लगाना होगा. हमने कुछ नीति बदलाव भी किए हैं जैसे प्रत्येक कॉरपोरेट को एक निश्चित स्पर्धा को अपनाने और इस पर ध्यान लगाने की सलाह दी जाएगी. लेकिन, इससे आपको अन्य खेलों की मदद करने से नहीं रोका जाएगा.

मिलेंगे अच्छे नतीजे
उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में कई स्पर्धाओं पर ध्यान लेने की काबिलियत है अगर सभी राज्य एक-एक खेल अपना लें. हम 36 देशों की तरह कुछ खेल स्पर्धाओं पर ध्यान लगाने पर काम शुरू कर दें तो इससे हमें नतीजा मिल जाएगा. खेल मंत्री ने दोहराया कि भारत 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष 10 में पहुंच सकता है.

Exit mobile version