Finance Minister Nirmala Sitharaman: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में जनधन योजना से क्रांति आई है। 9 साल में 50 करोड से अधिक बैंक अकाउंट खुले हैं। योजना के तहत बैंकों में खातों की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 16 अगस्त 2023 तक 50.09 करोड़ हो गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज सोमवार को कहा कि जनधन योजना के जरिए आए बदलाव और डिजिटल परिवर्तन ने देश में वित्तीय क्रांति ला दी है। उन्होंने कहा कि धन जन योजना के जरिए 50 करोड़ से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में जोड़ा गया है। जिनकी संचयी जमा राशि दो लाख करोड़ रुपए से अधिक है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना का नौवा साल
प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की नौवीं वर्षगांठ पर वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि 55.5 प्रतिशत बैंक खाते देश की महिलाओं द्वारा खोले गए हैं। जबकि 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण,अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले हैं। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजनाओं में से एक है।
योजना के तहत बैंक खातों की संख्या 50.09 करोड़
धनजन योजना के तहत बैंक खातों की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 16 अगस्त 2023 तक 50.09 करोड़ हुई है। कुल जमा राशि मार्च 2015 तक 15,670 करोड़ रुपए से बढ़कर अगस्त 2023 तक 2.03 लाख करोड़ रुपए से अधिक हुई है।
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि पीएमजेडीवाई के जरिए लाए बदलावों और डिजिटल परिवर्तन से नौ सालों में भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांति आई है। इससे हितधारकों, बीमा कंपनियों, बैंकों और सरकारी अधिकारियों के सहयोगी प्रयासों से पीएमजेडीवाई भारत में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को बदलने वाली एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आई…।