इस साल भारत 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस साल का गणतंत्र दिवस कई मायनों में काफी अलग होने वाला है।
कोरोना वायरस की वजह से इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों और दर्शकों की संख्या को कम किया गया है। इस साल राजपथ से सिर्फ 25,000 लोग ही गणतंत्र दिवस की परेड देख पाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल तक 1.15 लाख लोग राजपथ में मौजूद रहते थे।
इस साल गणतंत्र दिवस परेड के रूट को भी छोटा कर दिया गया है। पहले परेड की लंबाई 8.2 किलोमीटर होती थी, लेकिन अब परेड की लंबाई सिर्फ 3.3 किलोमीटर होगी। आपको बता दें पहले परेड विजय चौक से लाल किले तक जाती थी, लेकिन इस बार विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी।
इस साल कोरोना वायरस की वजह से 15 साल से कम उम्र के बच्चे परेड का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही इस बार दिव्यांग बच्चों को भी शामिल नहीं किया जाएगा।
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले दस्ते भी छोटे होंगे। इस बार दस्ते में सिर्फ 96 लोग ही होंगे। इससे पहले तक दस्ते में 144 लोगों होते थे।
इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं होगा। आपको बता दें ऐसा 55 साल बाद हो रहा है।
इस साल गणतंत्र दिवस के मौक पर लेफ्टिनेंट भावना कांत भी शामिल होंगी, जो परेड में शामिल होने वालीं पहली महिला फायटर पाइलट होंगी। इसके अलावा इस बार राफेल लडाकू विमान भी परेड का हिस्सा होगा।