प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। झांसी स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को असद का शव देने से इंकार कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि शव सिर्फ परिवार वालों को ही सौंपेंगे। स्वास्थ्य विभाग के मना करने के बाद प्रयागराज से एक करीबी रिश्तेदार और दो वकील झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं। वो लोग आज रात तक झांसी पहुंचेंगे। शव लेने के लिए
असद के बड़े फूफा डॉक्टर अहमद और 2 वकीलों साथ गए हैं। झांसी
में कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद असद के शव को प्रयागराज लाएंगे। अब आज नहीं हो सकेगा असद का अंतिम संस्कार। असद को कल ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। अतीक के नाना हारून और मौसा उस्मान झांसी नहीं गए हैं।
कसारी मसारी कब्रिस्तान में शव किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में माफिया अतीक अहमद के तीसरे नंबर की बेटे मोहम्मद असद को सुपुर्द ए खाक कब्रिस्तान में किया जाएगा। जिसकी तैयारी प्रशासन द्वारा शुरू करा दी गई है। कब्र को पूरी तरह से खोद कर तैयार कर लिया गया है। अब असद का शव अतीक अहमद के चकिया स्थित जमींदोज मकान पर लाया जाएगा। वहां से सीधे कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। इस दौरान प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल लगाई जाएगी। इसी के साथ पुलिस की निगरानी में शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
असद के शव यात्रा में उसका पिता माफिया अतीक अहमद नहीं शामिल हो पाएगा और ना ही उसका चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ जाएगा।
परिवार के किसी भी सदस्य को असद का शव देखना नहीं होगा नसीब
उसके दोनों बड़े भाई जो जेल में बंद है। पहला मोहम्मद उमर लखनऊ की जेल में है तो दूसरा मोहम्मद अली नैनी जेल में बंद है। ऐसे में वे भी अंतिम बार अपने भाई का चेहरा नहीं देख पाएंगे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि परिवार का कोई भी सदस्य नहीं शामिल हो पाएगा। मोहम्मद असद की मां शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 50 हजार की इनामिया है और इस समय फरार चल रही हैं।