यह है स्वार्थी पार्टनर के लक्षण इनसे रहें हमेशा सावधान

रिलेशनशिपयह है स्वार्थी पार्टनर के लक्षण इनसे रहें हमेशा सावधान

Date:

रिलेशनशिप:- लोग आकर्षण के चलते एक दूसरे के करीब आते हैं और फिर उनमें प्यार होता है और वह एक दूसरे की पसंद बन जाते हैं। लेकिन कई बार हमे सही पार्टनर नहीं मिलता है और हमारा जीवन खराब हो जाता है हम व्यथित रहते हैं और हमारे जीवन मे कई समस्याओं को हमे झेलना पड़ता है। कई बार हम रिश्ते में प्रेम के लिए आते हैं लेकिन हमारा पार्टनर अपने स्वार्थ के चलते हमारे साथ जुड़ा होता है और हम उसे अपना प्यार समझ कर उसके साथ पूरी जिंदगी उसके साथ गुजारते हैं। लेकिन पार्टनर के स्वार्थी स्वभाव के चलते रिश्ते में काफी दरार आ जाती है। तो आइए जानते हैं कैसे परखे कि आपका पार्टनर स्वार्थी है या नहीं……

खुद को प्राथमिकता:-

जब आप स्वार्थी पार्टनर के साथ जुड़ते हैं तो उसकी पहचान उसके स्वार्थी स्वभाव के कारण होती है। स्वार्थी पार्टनर हमेशा अपने आप को प्राथमिकता देता है और अपने काम से पहले किसी को महत्व नहीं देता है। यह पार्टनर अपने काम को सर्वश्रेष्ठ समझते हैं और दूसरे के काम को नजर अंदाज करते हैं। यह खुद को सबसे बेस्ट समझते हैं और दूसरों को कम समझते हैं।

पैसों को महत्व देना:-

कपल जब रिलेशनशिप में होते हैं तो वह पैसे का ध्यान नहीं देते वह एक दूसरे पर पैसा खर्च करते समय यह नहीं सोचते की कौन कितना पैसा खर्च कर रहा है। लेकिन स्वार्थी पार्टनर हमेशा अपना स्वार्थ देखता है और यह कोशिश करता है कि उसका पैसा बचा रहे और उसके सामने वाला पार्टनर पैसा खर्च करे। इसके साथ ही स्वार्थी पार्टनर हमेशा मेरा तेरा जैसी बातें करते हैं और मेरा पैसा तुम्हारा खर्चा जैसे कथन इस्तेमाल करते रहते हैं। 

आपकी चीजो को नजरअंदाज करना:- 

स्वार्थी पार्टनर अक्सर अपनी चीजो को महत्व देते हैं और आपकी चीजो को नजरअंदाज करते हैं। यह पार्टनर ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपने करियर के बारे में सोचते हैं और आपके करियर ओर भविष्य पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। इन पार्टनर को महज अपना लाभ और अपना भविष्य दिखाई देता है इनके लिए अन्य कोई भी महत्व नहीं रखता खुद से ज्यादा।
फायदे की बात:
स्वार्थी स्वभाव का पार्टनर एक ऐसा पार्टनर होता है जो सिर्फ अपना फायदा देखता है और अपने फायदे के आगे किसी को महत्व नहीं देता। यह हर चीज में अपना फायदा आंकते है और उसी के आधार पर रिश्ते में जुड़ते हैं अगर पार्टनर के द्वारा इनका कोई नुकसान होता है तो यह उसपर अपना गुस्सा निकालते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पुलिस टीम को बता दिया गया होगा, कहाँ पलटनी है अतीक अहमद की गाड़ी: अखिलेश यादव

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस मुख्य आरोपी माफिया...

राहुल की अयोग्यता: क्या ये भाजपा की बड़ी राजनीतिक चूक है

अमित बिश्‍नोईपिछले एक हफ्ते के दौरान भारत की राजनीति...

स्मृति ईरानी ने राहुल को बताया राजनीतिक मनोविकारी

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर हमला करने के लिए...

आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग को और ग्रैंड बनायेगे ये सितारे

इंडियन प्रीमियर लीग का16वां सीजन शुरू होने में बस...