depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

छोटे छोटे बदलाव कम कर देंगे रिश्तों में आ रही कड़वाहट

रिलेशनशिपछोटे छोटे बदलाव कम कर देंगे रिश्तों में आ रही कड़वाहट

Date:

Relationship:- क्या आपकी अपने पार्टनर से अनबन होती रहती है? और आप इस वजह से उदास और चिड़चिड़े बनते जा रहे हैं। रोज की अनबन तो वैवाहिक जीवन मे आम बात है परंतु अगर आपकी शादी नही हुई है और आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते है तो क्या करें। कैसे आप अपने पार्टनर की सारी शिकायतों को दूर कर सकते है और एक कुशल जीवन व्यतीत कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने जीवन साथी को खुश रख सकते है। वो क्या बदलाव है जो आपके जीवन को बदल सकते है, और किन छोटे उपायों से आप अपने पार्टनर को खुश कर पाएंगे।

एक दूसरे पर विश्वास रखें:-

बात-बात पर एक दूसरे पर शक करना। अपने पार्टनर को किसी दूसरे के साथ देखकर बिना जाने परखे उनपर उंगली उठाने। आपको लगता होगा कि आप उनकी छुपकर निगरानी कर रहें हैं पर आपके व्यवहार एवं वक़्तत्वो से आपकी मंशा ज़ाहिर हो जाती हैं। शक के कारण ही आप एक दूसरे से खुल कर बात करना बंद कर देते हैं और एक दूसरे के बीच की नजदीकियों को कम कर लेते हैं। आपको अपने जीवन साथी पर विश्वास करना होगा ताकि आप दोनों के रिश्ते में पारदर्शिता बनी रहें। इस बात का भी ध्यान रखे कि आप छुप कर जासूसी करने के बजाए स्पष्ठ रूप से अपने सवाल पूछ कर रिश्तों में बढ़ रही कड़वाहट को कम कर सकें। एक दूसरे पर विश्वास करें तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता में अवरोध का कारण न बनें, विशवास, विवेक और संयम को आधार मानकर चलेंगे तो प्रेम रूपी धागा मजबूत होता जायगा।

खुद को कमजोरी न बनने दे:-

आप अपने पार्टनर के सबसे करीब हैं तो ज़ाहिर सी बात है आप एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ जानते भी होंगे। अपने पार्टनर की अच्छी-बुरी आदतें, रहन-सहन का तरीका, चीज़ो एवं लोगो को लेकर अपने पार्टनर की सोच और उसकी कमजोरियां के बारे में शायद ही आपसे बेहतर कोई जानता हो परंतु ऐसे में अगर आप उन बातों को लोगों या दोस्तो के साथ सार्वजनिक करते है तो आप स्वयं से अपनी अहमियत कम कर लेते हैं। वो महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता थी, जिनके कारण आप ख़ास थे आप उसको साधारण बनाकर खुद का मूल्य भी गिरा देते है। इससे आपका विश्वास अपने पार्टनर पर से उठने लगता हैं। आप अपनी बातें छुपाने लगते हैं और इसलिए भी खुल कर सामने नही आना चाहते क्योंकि आपको अपने पार्टनर से ही निजी जीवन के प्रगटीकरण का डर सताने लगता है। थोड़ा आम भाषा में समझे तो जो व्यक्ति आपकी निजी बातों को अपने तक सीमित न रखकर सबको बताता फिरे आप ऐसे व्यक्ति से भविष्य में कुछ भी साझा नही कर पाएंगे। इसलिए अगर आप भी अपने पार्टनर की बातों को महत्व नही देते और मज़ाक में सभी बातों को सार्वजनिक कर बैठते है तो संभल जाए वरना आप भी किसी के लिए महत्वपूर्ण नही रहेंगे। आपको अपने पार्टनर की ताकत बनना होगा उसकी सभी बातों को अपने तक समिति रखकर किसी से बिना कुछ कहे उसे ये विशवास दिलाना होगा कि वो खुल कर आपसे कुछ भी साझा कर सकें। ऐसा मानसिक संबंध स्थापित करें की आपको कुछ भी बताते हुए उसके मन मे ये नही आना चाहिए कि उनकी निजता एवं प्रतिष्ठा खतरे में हैं।

दुख की घड़ी में साथ दें:-

ये शायद ऐसा बिंदु है जो हर रिश्ते की बागडोर को मजबूत करने में कारगर हैं। अगर आपका कोई दुश्मन या वो व्यक्ति जिससे आप घृणा करते है उसके दुख में उसकी मदद करें तो वो आपके प्रति हमेशा के लिए प्रेम भाव रखने लगेगा। अब जानते है ऐसा क्यों होता है, अक्सर दुख के समय इंसान अकेला एवं हरा हुआ होता है ऐसे में उसे किसी के सहारे की और बात करने की, अपनी परेशानी बताने की जरूरत होती है ऐसे समय में अगर आप किसी का भी सहारा बन जाते है तो आप दोनों के बीच आपसी समझ का विकास होता है तथा करीबियां बढ़ने लगती है। आप अपने साथी के बुरे समय मे उनसे बातें करें उनको अपना पन महसूस करवाएं।

एक दूसरे की प्रशंसा करते रहें

आप ऐसे इंसान के साथ रहना पसंद करेंगे जो आपकी कमियां न निकलता हो, बात-बात पर आपकी निंदा न करें। जो आपकी हर चीज़ में अच्छाइयां देखता हो आपकी प्रशंसा करें। लोगो से आपकी तारीफ करे। आप अपने पार्टनर की तारीफ करें और समय आने पर उनकी कमजोरियां भी बताएं। किसी भी चीज़ को लेकर हमेशा ताने न मारे अगर आप ऐसा करते है तो आपका पार्टनर आपसे इर्रिटेट हो सकता है, इसलिए हमेशा प्रेम की भाषा बोले एक दूसरे को सराहे। सबसे जरूरी बात अगर आपको अपने पार्टनर से कोई शिकायत है तो स्पष्ट रूप से बैठ कर बात करके मसले को सुलझाने की कोशिश करें। कभी भी अपने पार्टनर की बुराई किसी से न करें और दूसरों के द्वारा बातें न पहुचाये अपनी बात को आप स्वयं रखें।

पाबंदियां न लगाएं

आपको ये समझना होगा कि आपका रिश्ता सिर्फ एक पार्टनर का है। आपको किसी ने भी ये अधिकार नहीं दिया है की आप एक दूसरे के जीवन के फैसले ले। क्या करना है क्या नही करना है ये सबको स्वयं से डिसाइड करने दे। अगर भविष्य में आपका लिया गया कोई फैसला गलत साबित होता है तो आप इसका दोष अपने सिर से कभी नहीं उतार पाएंगे। स्वतंत्र रूप से जीने दे कोई भी पाबंदी लगाने से पहले खुद को उस जगह पर रख कर अवश्य सोचें। उसका जो मन हो करने दे बस आप ये ध्यान रखें कि किसी भी गलत काम में या जहाँ आपको खतरे का अंदेशा हो वहां पर एक बार अपने पार्टनर को आगाह कर दें। अगर आप किसी भी रेस्टोरेंट में जाएं तो एक दूसरे की पसंद को प्राथमिकता दें। अपना रिश्ता प्रेम के साथ आगे बढ़ाए, पार्टनर की तरह पेश आएं एक दूसरे का सम्मान करें। वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश न करें समझदारी और साझेदारी का रिश्ता बनाएं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...

अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस, कांग्रेस के 9 उम्मीदवार घोषित

आखिरकार कांग्रेस ने कल रात उत्तर प्रदेश की 17...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...