रिलेशनशिप:- आज के समय मे आजादी से हर किसी को प्यार है लेकिन कई बार हम एक ऐसे रिश्ते में बंध जाते हैं जहां हमारा पार्टनर हमारी स्वतंत्रता पर लगाम लगाता है और हमारी इच्छाओं को मार देता है। वह हमें अपने अनुसार चलाने का प्रयास करता है और अपने नियमों में बांध कर हमारे जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ाता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके साथ यह सभी हरकतें करता है तो आप कुछ टिप्स अपनाकर इन समस्याओं से निजात पा सकती है। पार्टनर की इन आदतो से निजात पाने से पहले यह जान ले की ऐसे पार्टनर कौन होते हैं जो आपपर अपना कंट्रोल रखना चाहते हैं।
अगर हम कन्ट्रोलिंग पार्टनर की बात करे तो यह बेहद जिद्दी स्वभाव के होते हैं। यह अपने अलावा किसी की नहीं सुनते और न ही यह किसी के अनुसार जीना पसन्द करते हैं। यह ऐसे होते है कि इन्हें सिर्फ अपनी मर्जी दिखाई देती है और यह हर किसी को अपनी मर्जी मुताबिक चलना चाहते हैं। लेकिन इनकीं इस कन्ट्रोलिंग की आदत को इनका पार्टनर कुछ विशेष टिप्स के जरिए छुड़वा सकता है।
धीरे धीरे समझाना:-
कन्ट्रोलिंग पार्टनर वैसे तो किसी की नहीं सुनते है लेकिन यह अपने पार्टनर की कुछ बातों को सुनना पसंद करते हैं इन्हें गुस्सा आता है लेकिन फिर भी यह अपने पार्टनर के साथ खुश रहते हैं। तो अगर इनका पार्टनर बातों बातों में बिना जिद्द किए इन्हें अपनी बात समझता है तो इनकीं यह आदत छूट जाती है और यह अपने पार्टनर पर कंट्रोल करना छोड़ देते हैं।
दूरी बनाना:-
जब आपका पार्टनर आपके समझाने से भी न समझे तो आप उससे थोड़ी दूरी बना ले। जब आप उससे दूरी बनाएंगे तो आपकी कमी उंसे खलेगी और वह आपकी अहमियत को भी समझेगा। वह आपसे बात करने की कोशिश करेगा तब आप उसे उसकी गलती बताकर उसकी यह आदत छुड़वा सकती है।
न कहे:-
कई बार कन्ट्रोलिंग पार्टनर अपने पार्टनर से हां सुनने के आदि हो जाते हैं वह जो कहते हैं उनका पार्टनर वही करता है। पार्टनर की इस आदत के चलते वह उन्हें अपने अनुकूल चलाने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन पार्टनर को हमेशा अपने पार्टनर के साथ हर चीज में बराबरी की हिस्सेदारी रखनी चाहिए और उसे न कहना चाहिए जिससे उसे यह एहसास हो कि वह जो चाहेगा वह नहीं होगा।