depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

वेकेशन के लिए सबसे खास है सिंगापुर, तीन संग्रहालय जो हैं बेहद प्रसिद्ध….

रिलेशनशिपवेकेशन के लिए सबसे खास है सिंगापुर, तीन संग्रहालय जो हैं बेहद...

Date:


वेकेशन के लिए सबसे खास है सिंगापुर, तीन संग्रहालय जो हैं बेहद प्रसिद्ध….

न्यूज़ डेस्क : सिंगापुर में पर्यटन एक प्रमुख उद्योग है और हर साल ये लाखों की संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है. इसके सांस्कृतिक आकर्षण का श्रेय इसकी सांस्कृतिक विविधता को दिया जाता है जो इसके औपनिवेशिक इतिहास और चीनी, मलय, भारतीय और अरब जातीयता को दर्शाता है.

इस देश में पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा जाता है और प्रकृति तथा विरासत संरक्षण संबंधी कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. सिंगापुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में यहाँ के तीन संग्रहालय, जूरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन, साइंस सेंटर सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिन्दू, चीनी व बौद्ध मंदिर तथा चीनी व जापानी बाग देखने लायक हैं.

सिंगापुर म्यूजियम में सिंगापुर की आजादी की कहानी आकर्षक थ्री-डी वीडियो शो द्वारा बताई जाती है। इस आजादी की लड़ाई में भारतीयों का भी महत्वपूर्ण योगदान था.

कल्चर म्यूजियम में विभिन्न जातियों के त्योहारों को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें दशहरा, दीपावली व इनका महत्व बताया गया है. 600 प्रजातियों व 8000 से ज्यादापक्षियों के संग्रह के साथ जुरोंग बर्ड पार्क एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा पक्षी पार्क है.

दक्षिणी ध्रुव का कृत्रिम वातावरण बनाकर यहाँ पेंग्विन पक्षी रखे गए हैं. 30 मीटर ऊँचा मानव निर्मित जलप्रपात व ऑल स्टार बर्ड शो जिसमें पक्षी टेलीफोन पर बात करते हैं, अन्य प्रमुख आकर्षण हैं.

रेप्टाइल पार्क में 10 फुट लंबे जिंदा मगरमच्छ के मुँह में प्रशिक्षक द्वारा अपना मुँह डालना व कोबरा साँप का चुंबन लेना रोमांचकारी है. जूलॉजिकल गार्डन में एनिमल फीडिंग शो सी. लायन डांस शो आदि दर्शकों का मन मोह लेते हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बैरेक में बेहोश मिला मुख्तार अंसारी, पड़ा दिल का दौरा

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा...

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...