Site icon Buziness Bytes Hindi

Redmi 10 सीरीज के स्मार्टफोन होंगे जुलाई में लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स


Redmi 10 सीरीज के स्मार्टफोन होंगे जुलाई में लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

टेक डेस्क: Redmi 10 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर Twitter पर एक टीजर जारी किया गया है जिसके अनुसार, Redmi 10 सीरीज पिछले साल लॉन्च Redmi 9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगी। Redmi 9 सीरीज के तहत Redmi 9, Redmi 9 Prime, Redmi 9 Power, Redmi 9A और Redmi 9i स्मार्टफोन पेश होंगे | 

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि Redmi 10 सीरीज में बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी | हालांकि Xiaomi ने Twitter पर टीजर पोस्ट में Redmi 10 सीरीज का ऐलान नहीं किया है | हालांकि, नई स्मार्टफोन सीरीज को अगले माह लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है।

कंपनी ने अभी कुछ एलान नहीं किया है की Redmi 10 सीरीज में कितने स्मार्टफोन मॉडल को पेश किया जाएगा। पिछले साल अगस्त में Redmi 9 सीरीज के पहले स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को  पेश किया गया था। इसके बाद Redmi 9 को इसी माह पेश किया गया था।  Redmi 9 Power को पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च हुआ था।

Read also: माया की माया

आपको बता दे की Xiaomi ने हाल ही में रूस में Redmi Note 10T स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर मिलेगा | स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और मेन कैमरा 48MP का है।

Exit mobile version