Uttarakhand Rain Alert: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन दिनों गंगा और सहायक नदिया उफान पर हैं। मौसम विभाग ने पौडी, देहरादून, और टिहरी के अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। पौडी, देहरादून और टिहरी में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं देहरादून, टिहरी और पौड़ी में आज भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश पड़ने की संभावना हैं।
इसके अलावा ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया है।
त्रिवेणी सहित कई गंगा घाट जलमग्न
मूसलाधार बारिश से गंगा, सहायक नदियां उफान पर हैं। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती और तपोवन में गंगा घाट और तट जलमग्न हैं। त्रिवेणी घाट में आरती स्थल भी जलमग्न हो गया है। गंगा घाट और तटों पर जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम तैनात है। जलस्तर बढ़ने से गंगा चेतावनी Line 339.50 से मात्र 30 CM नीचे बह रही है।
तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से अलर्ट किया गया है। तपोवन से लेकर रायवाला तक गंगा तटीय इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 339.32 मीटर था।