Site icon Buziness Bytes Hindi

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

kohli

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL 2024 का आग़ाज़ दिया है वहीँ अपने पहले खिताब के लिए तरस रही नए नाम वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर नाम था) का आगाज़ एकबार फिर निराशाजनक रहा और उसे पहले ही मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. CSK के घरेलू मैदान चेपॉक पर आरसीबी ने 173 रनों ठीकठाक लक्ष्य दिया था जिसे चेन्नई ने 8 गेंद पहले ही पूरा कर लिया. CSK के टॉप ऑर्डर ने अच्छा योगदान दिया. नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15, रचिन रवींद्र, 37, रहाणे ने, 27 और डैरेल मिचेल ने22 रनों की पारी खेली. लेकिन मैच जिताऊ पारी शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकली जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी कर मैच को फिनिश कर दिया. शिवम् दुबे ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 25 रनों की पारियां खेलीं.

टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टीम को आक्रामक शुरुआत दी. 4.3 ओवर तक टीम का स्कोर 41 पहुंच गया. इसमें से फाफ के 35 रन थे लेकिन इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गयी. फाफ डुप्लेसी को मुस्तिफिजुर ने आउट किया और इसके बाद उसी ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रजत पाटीदार का विकेट ले गए. पाटीदार शून्य पर आउट हुए. अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर निपटा दीपक चाहर ने RCB को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद विराट और कैमरून ग्रीन से पारी संभालने की कोशिश की लेकिन बांग्लादेशी पेसर मुस्फिजुर ने वो नहीं होने दिया. इस बांये हत्थे गेंदबाज ने 12वें ओवर में पहले कोहली और बाद में कैमरन ग्रीन का विकेट लेकर RCB के मंसूबों पर पानी फेर दिया. RCB ने एक समय 78 रन पर पांच विकेट खो दिए थे लेकिन यहाँ से विकेटकीपर अनुज रावत और अनुभवी दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला और एक लड़ने वाला स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए। अनुज ज़्यादा आक्रामक दिखे और 25 गेंदों में 48 रनों की शानदार तेज़तर्रार पारी खेली. वहीँ दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने 95 रनों की साझेदारी की जिसके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर 173 रनों तक पहुंची.

Exit mobile version