Site icon Buziness Bytes Hindi

IndusInd Bank की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी SBI म्यूचुअल फंड, RBI ने दी मंजूरी

rbbi

SBIMF: एसबीआई म्यूचुअल फंड को RBI ने एक साल के अंदर 10 अक्टूबर 2024 तक Indusind Bank में शेयर होल्डिंग हासिल करने की अनुमति दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की म्यूचुअल फंड शाखा SBI म्यूचुअल फंड (SBIMF) को प्राइवेट कर्जदाता इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 9.99 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दी है। केंद्रीय बैंक आरबीआई ने यह मंजूरी 11 अक्टूबर को दी है। यह भी बताया गया है कि अधिग्रहण पूरा होने के बाद SBIMF के IndusInd Bank के वोटिंग राइट्स में 9.99 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी। बता दें SBIMF एक जॉइंट वेंचर है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और फ्रांस के AMUNDI की हिस्सेदारी शामिल है।

मंजूरी के साथ RBI की ये शर्तें भी

इंडसइंड बैंक ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि SBIMF को RBI ने एक साल के अंदर यानी 10 अक्टूबर 2024 तक बैंक शेयर होल्डिंग हासिल करने की सलाह दी है। RBI ने बयान में SBIMF को यह तय करने के लिए कहा है कि बैंक में उसकी कुल हिस्सेदारी ‘भुगतान की शेयर पूंजी या वोटिंग राइट्स के 9.99 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडसइंड बैंक में जून 2023 तिमाही में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 15.63 फीसदी से घटकर 15.22 फीसदी हो गई है। इसके पहले 10 मई को SBIMF को भारत के एक बड़े बैंक HDFC Bank में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिजर्व बैंक ने मंजूरी दी थी। बैंक ने SBIMF को यह सलाह दी कि वह अधिग्रहण को छह महीने के भीतर पूरा कर ले।

IndusInd Bank के शेयरों में हलचल

SBI MF को RBI की तरफ से मिली मंजूरी के बाद इंडसइंड के शेयर में गिरावट देखी गई है। बैंक का शेयर NSE पर 0.074 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,419.50 रुपए पर बंद हुआ था।

Exit mobile version