लाइफस्टाइल डेस्क। Tiranga Sandwich Recipe – 26 जनवरी देश में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाता है। लोग इस अवसर को अपने – अपने तरीको से मानते है। ऐसे में क्यों न इस मौके पर तिरंगा सैंडविच बनाया जाए। आपके घरवाले इसे खूब पसंद करेंगे, चलिए जानते है इसे कैसे बनाया जाए।
तिरंगा सैंडविच सामग्री
6 ब्रेड स्लाइस, मक्खन, 2 चम्मच पुदीना चटनी, 1/2 ग्रेट किया पनीर, 1 छोटा गाजर, 2 बड़ा चम्मच मेयोनीज, नमक और काली मिर्च स्वादानुसार, 1 छोटा खीरा, 1 छोटा प्याज और 1 चीज़ क्यूब।
तिरंगा सैंडविच रेसिपी (Tiranga Sandwich Recipe)
पहले गाजर, प्याज और खीरे को धोकर और छीलकर अलग रख लें, फिर गाजर को ग्रेट कर और खीरे को एकदम पतले स्लाइस में काटकर रखें। साथ ही प्याज को पतले रिंग्स में काट ले। अब ब्रेड के किनारों को काटकर रख लें और ब्रेड की स्लाइसेस में मक्खन लगा दे। इसके बाद, एक स्लाइस पर ग्रीन चटनी लगाक प्याज के छल्ले और खीरा रखे, फिर दूसरी स्लाइस रखें और उसमें मेयोनीज और खीरा और ग्रेट किया पनीर लगाएं।
अब नमक और काली मिर्च छिड़कें, साथ ही चीज़ ग्रेट करें और ग्रेट किया हुआ गाजर लगाकर तीसरी स्लाइस रखें। बस मक्खन लगाकर इसे सेंक लें और सबको परोसे।