depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आईलैशेज को काला और घना बनाना चाहती हैं तो इन चीज़ों से करें मसाज

रसोई Bytesआईलैशेज को काला और घना बनाना चाहती हैं तो इन चीज़ों से...

Date:


आईलैशेज को काला और घना बनाना चाहती हैं तो इन चीज़ों से करें मसाज

अगर आप नैचुरली लंबी और घनी पलकें चाहती हैं तो बहुत से ऐसे उपाय मौजूद हैं जिन्हें आजमाकर आप पलकों को खूबसूरत बना सकती हैं। ये घरेलू उपाय बेहद उपयोगी और सुरक्षित हैं। 

कैस्टर ऑयल ना सिर्फ पलको को नरिशमेंट देता है, बल्कि उनकी ग्रोथ में भी इज़ाफा करता है। आप सोने से पहले एक कॉटन बड की मदद से अपनी लैशेज पर कैस्टर ऑयल लगाएं। रातभर इसे पलकों पर लगा छोड़ दें, और सुबह इन्हें वॉश कर लें। 

पलको को घना बनाने के लिए आप रात को सोने से पहले आईलैशेज पर वैसलीन लगाएं। इससे आईलैशेज की ग्रोथ बढ़ेगी।

पलको की ग्रोथ के लिए विटामिन ई बेहद जरूरी है। आप अपनी डाइट में विटामिन ई का सेवन करें और जल्द ही बेहतर नतीजें पाएं।

पलकों की अच्छी और हेल्दी ग्रोथ के लिए ऑलिव ऑयल बेस्ट है। इसमें विटमिन ई और मोनोसेचुरेटेड फैटी एसिड्स पाए जाते हैं। मस्कारा ब्रश की मदद से आप इसे अपनी पलकों में लगा सकते हैं।

पेट्रोलियम जैली पलकों की ग्रोथ और खूबसूरती के लिए भी बेहद उपयोगी है। इसके लिए उंगलियों पर थोड़ा सा पेट्रोलियम जैली लें और उसे अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं। 

बादाम के तेल में आधिक मात्रा में विटमिन डी और विटमिन ई होता है। इसके लिए रात को सोने से पहले गुनगुने बादाम तेल को रुई या ईयर बड की सहायता से पलकों में लगाएं और सुबह साफ पानी से धो लें।

एलोवेरा ना सिर्फ लैशेज को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि इसे मॉइश्चराइज भी करता है। इसे लैशेज पर अप्लाई करने के लिए आप मसकारा की छड़ी से लैशेज पर एलोवेरा लगाएं और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह इसे वॉश कर लें। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जोमैटो संग अब लीजिये पार्टी का आनंद, एकसाथ 50 लोगों का खाना

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की ओर से मंगलवार को...

लखनऊ के आदित्य बने UPSC टॉपर

UPSC 2023 के परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट आ...

शेयर बाजार में गहराई और गिरावट

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भी गिरावट से नहीं...

वेस्ट यूपी, किसकी राह आसान और किसकी मुश्किल?

अमित बिश्नोईवैसे तो कल लोकसभा चुनाव के लिए 102...